उन्नाव : स्लाटर हाउस में आईटी की छापेमारी, इलाके में मचा हड़कंप

उन्नाव। दही आद्योगिक क्षेत्र में संचालित अल सुपर स्लाटर हाउस में आयकर विभाग की टीम ने अचानक छापा मारा। आईटी छापे से स्लाटर हाउस संचालकों में अफरा तफरी मच गई। जनपद के यांत्रिक स्लाटर हाउस की मनमानी व टैक्स चोरी को लेकर लगातार आयकर विभाग के निशाने पर है। शनिवार को दही आद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑल सुपर स्लॉटरहाउस मैं 6 गाड़ियों से पहुंची आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी टीम टीम के साथ मौGजूद सीआरपीएफ के जवानों ने फैक्ट्री को अपने घेरे में ले लिया।

सूत्रों की माने तो टैक्स चोरी व अन्य वित्तीय गड़बड़ी की जानकारी पर 12 सदस्यी टीम द्वारा फैक्ट्री के अभिलेखों की पड़ताल के साथ कम्प्यूटर को कब्जे में लिया गया। फिलहाल आयकर विभाग की ओर इसकी कोई जानकारी नही गयी है। जनपद के स्लाटर हाउस संचालक की मनमानी व वित्तीय घालमेल पर आईटी काफी समय से निगरानी कर रही।

एक माह इसी आद्योगिक क्षेत्र में रुस्तम फ़ूड में भी छापा मार कर कई दिनों तक जांच की थी। जिसमें भी टैक्स चोरी की बात सामने आई थी। अल सुपर में पहले रेड पड़ चुकी थी जिसके टैक्स चोरी पकड़ी गई थी। शनिवार को हुई छापेमारी से फिर आद्योगिक क्षेत्र अफरा तफरी का माहौल है। आईटी टीम को देख यांत्रिक कत्ल गाह लाये गए मवेशियों से भरे ट्रक भाग निकले। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक जांच चल रही थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें