उन्नाव : लूटपाट का मास्टर माइंड निकला जेसीबी चालक

उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली व स्वाट टीम ने गंगा ट्रांस सिटी में तीन दिन पुर्व रात में गार्ड को बंधक बना कर लूटी गई जेसीबी को बरामद कर पांच लोगों को पकड़ने के साथ जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार जेसीबी चालक ने योजना बना अपने चार साथियो के लूट की घटना को अंजाम दिया। सीओ सिटी अशुतोष कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया गंगाघाट कोतवाली के ट्रांस गंगा सिटी में मेरठ निवासी अमित कुमार की फर्म में चौकीदारी कर रहे रामकिशोर पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम मूरतखेड़ा नें समय रात पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात लोगों द्वारा मुझे बंधक बनाकर फर्म में खड़ी जेसीबी लूट ले गए।

जिस पर गंगाघाट कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार दरोगा राजीव कुमार ने स्वाट/सर्विलांस टीम की सहायता – शिवमोहन राजपूत पुत्र नोखे लाल नि0ग्राम उमेश खेडा बंधवा थाना माखी नीरज यादव पुत्र श्री पाल यादव निवासी मिर्जापुर सुमारी थाना पुरवा मोहित सिंह उर्फ छोटू पुत्र उदय भान निवासी परियर कोतवाली सफीपुर रोहित कश्यप पुत्र भगवान दीन निवासी परियर सफीपुर ।

दुर्गेश कश्यप पुत्र मिजाजी निवासी परियर सफीपुर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूटी गयी जेसीबी तमंचा बाइक मोबाइल फोन बरामद कर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त जेसीबी चालक शिवमोहन राजपूत पुत्र नोखे लाल ने पूंछतांछ पर बताया कि प्लांट का कार्य लगभग पूर्ण होने वाला था, ।प्लांट का कहीं और सिफ्ट होने वाला था जिसके कारण हम लोगों की नियत खराब हो गई और बाहर का आदमी होने के कारण हम लोगों ने जेसीबी को लूट लिया था और आज बेंचने हेतु ले जा रहे थे तभी पकडे गये ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें