उन्नाव दुष्कर्म केस : भाजपा से निष्कासित विधायक सेंगर से जुड़े मामले का फैसला होगा आज…

दिल्ली का तीस हजारी कोर्ट उन्नाव दुष्कर्म केस में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जुड़े मामलों में सोमवार (16 दिसम्बर) को फैसला सुनाएगा। कोर्ट ने 10 दिसम्बर को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट इस मामले पर पिछले दो दिसम्बर से सभी पक्षों की दलीलें सुन रहा था।

कोर्ट ने बचाव पक्ष के नौ और अभियोजन पक्ष के 13 गवाहों के बयान दर्ज किये थे। पिछले 24 अक्टूबर को कोर्ट ने पीड़ित और उसके परिवार के सदस्यों को दिल्ली में रहने की व्यवस्था करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने दिल्ली महिला आयोग को इसका प्रबंध करने का निर्देश दिया था। पिछले एक अक्टूबर को कोर्ट ने उन्नाव के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट का बयान दर्ज किया था। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने दुष्कर्म पीड़ित की चाची का बयान दर्ज किया था। इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने पीड़ित की मां का भी बयान दर्ज किया।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पीड़ित को पिछले 28 जुलाई को लखनऊ से दिल्ली एम्स में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया था। पिछले 11 और 12 सितम्बर को जज धर्मेश शर्मा ने एम्स के ट्रॉमा सेंटर जाकर बने अस्थायी अदालत में पीड़ित का बयान दर्ज किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक