उन्नाव कांड: पुलिस और ट्रक ड्राईवर से पूछताछ का वीडियो वायरल, खुला नंबर प्लेट पर गहरा राज

 

उत्तर प्रदेश पुलिस पर फिर उठे सवाल, ट्रक चालक की पूछताछ का वीडियो हुआ वायरल

रायबरेली.  उन्नाव रेप पीड़ित के साथ रायबरेली में हुए सड़क हादसे के आरोपित ट्रक ड्राइवर से पुलिस की पूछताछ का वीडियो वायरल होने से सोमवार को पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और इस मामले में कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वायरल वीडियो का सीबीआई ने भी संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों से बात की है। सवाल यह है कि कहीं यह वीडियो वायरल करना जांच में रुकावट पैदा करने की साजिश तो नहीं है।

इस सड़क हादसे की जांच सीबीआई को मिलने से पहले पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की थी। पुलिस की स्पेशल टीम ने हादसे को लेकर ड्राइवर से कई सवाल पूछे थे। नंबर प्लेट को काला करना, घटना के बाद भागने, ट्रक की स्पीड आदि को लेकर ड्राइवर से कई महत्वपूर्ण सवाल किए गए थे। वायरल वीडियो में ड्राइवर इन सभी सवालों के उत्तर देता दिख रहा है। अब इस वीडियो के वायरल होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना स्वाभाविक है कि ऐसे महत्वपूर्ण मामले का वीडियो कैसे वायरल हो गया। मामले को लेकर जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो कुछ भी बताने से ही इंकार कर दिया गया।

एक सप्ताह पूर्व 28 जुलाई को उन्नाव दुष्कर्म कांड की पीड़ित का परिवार रायबरेली के अटौरा में हादसे का शिकार हो गया था जिसमें पीड़ित की चाची और मौसी की मौत हो गई थी। पीड़ित युवती व उसके वकील की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। मामले की प्राम्भिक जांच पुलिस द्वारा की गई थी। सीबीआई ने 31 जुलाई को इस केस को अपने हाथ में ले लिया था। सीबीआई को ड्राइवर और क्लीनर से पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड मिली हुई है और सीबीआई दोनों से पूछताछ कर रही है।

दो मिनट 54 सेकेंड में इन सवालों का चालक ने दिए जवाब 

पुलिस – ट्रक के आगे वाली नंबर प्लेट पर कालिख क्यो पुती ?

चालक – सर, गाड़ी की किस्तें नहीं जमा थी। चार किस्त बकाया था, जिसमें मालिक ने दो जमा कर दी और कहा कि दो, चार दिन रहने दो, इसके बाद चलकर इसको भर देंगे। तब नंबर लिख लेना।

पुलिस- कोई नशा करते हो ? 

चालक- नहीं सर, पुडिया खाते हैं।

पुलिस – शराब पीते हो। 

चालक – नहीं पीते।

पुलिस – तुम्हारा क्लीनर ?

चालक – सर, वो नहीं पीता।

पुलिस – उस समय डीएल था तुम्हारे पास? 

चालक – जी था।

पुलिस – जहां दुर्घटना हुई थी, उससे पहले थोड़ा कस्बा है, वहां किसी ने तुम लोगों को हाथ दिया था रुकने के लिए? 

चालक – नहीं किसी ने नहीं दिया था।

पुलिस – जब एक्सीडेंट हुआ उसके एक-दो या चार घंटे पहले किसी अनजान नंबर से फोन आया था तुम्हारे पास ?

चालक-  नहीं सर, किसी का नहीं।

पुलिस – कोई ऐसा फोन आया हो जो न जानते-पहचानते हो?

चालक- नहीं।

पुलिस – तुमने किसी अनजान व्यक्ति से बात की थी? 

चालक – हम खाली होकर चले गए। मालिक से बताकर कि खाली हो गए कितना माल निकला है तो बोले ठीक है आओ खाली होकर, ईंटा लोड करना है आ जाओ।

पुलिस- ईंटा कहां से लोड करना था ? 

चालक – दो सड़का के पास से।

पुलिस – दो सड़का कहां है? 

चालक – यह लालगंज के पास है।

पुलिस – इसके बाद ईंटा कहां ले जा रहे थे ? 

चालक- अब सर, बांदा जहां से ऑर्डर मिलता है। वहां ले जाते हैं।

https://youtu.be/LAZFemIBWY8

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें