
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कल सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मतगणना की सशर्त इजाजत दी थी। कहा गया था कि मतगणना स्थल पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा लेकिन आज सुबह आठ बजे जब मतगणना शुरू हुई तो प्रदेश के तमाम जिलों में मतगणना स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नज़र आईं। मतगणना स्थलों पर प्रत्याशियों और समर्थकों की भारी भीड़ जुटी है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 के नतीजे आज आ जाएंगे। आज 75 जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 12,89,830 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होना है।
इस बीच हाथरस में चार मतगणना कर्मी संक्रमित निकले हैं। हाथरस के मुरसान स्थित मतगणना केंद्र पर ये चार कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने की खबर फैलते ही वहां खलबली मच गई। हाथरस के सादाबाद में मतगणना केंद्र के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। उधर, अयोध्या में भी मतगणना स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता हुआ नज़र नहीं आ रहा है। प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भीड़ सुबह से सड़क किनारे जुटना शुरू हो गई थी।
- वहीं गोंडा के इटियाथोक के राम देव प्रसाद बालिका इन्टर कॉलेज में करीब एक घंटे देर से शुरु हुई। स्ट्रांग रूम को करीब साढ़े आठ बजे खोला गया। जिस जिस मतगणना काउंटर में मतदान कर्मी नहीं थे वहां पर रिजर्व काउंटर कर्मी को लगाया गया। मतगणना केन्द्र पर कोई भी तेजी देखी नहीं देखने को मिली। यहां पर मतगणना में लगे कर्मचारी अपने-अपने काउंटर पर बैलेट बाक्स का इन्तजार करते दिखे।
- शामली में पांच स्थानों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना केंद्र पर पहुंचने के लिए प्रत्याशियों बैंक एजेंटों की मारामारी है। हर कोई सबसे पहले मतगणना केंद्र पर पहुंचना चाहता है। इसी दौरान दरवाजे पर भारी भीड़ उमड़ी और एक दूसरे को धक्का-मुक्की करते हुए मतगणना केंद्र पर एजेंट के प्रत्याशी पहुंचने लगे। कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच प्रशासन ने मतगणना में पहुंचने वाले सभी एजेंटों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए थे लेकिन शामली में पुलिस के सामने ही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती नजर आईं।