UP में प्रशासनिक हलचल : 9 वरिष्ठ PCS अफसरों का तबादला, अरविंद मिश्रा बने AD सूचना

लखनऊ : यूपी में मंगलवार को 9 पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है. इसका आदेश उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया है. जारी के आदेश के मुताबिक अरविंद कुमार मिश्रा को अपर निदेशक सूचना बनाया गया है. इसके अलावा गरिमा स्वरूप को OSD, मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसी कड़ी में अरविंद कुमार मिश्रा को अपर सूचना निदेशक, गरिमा स्वरूप को विशेष कार्य अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह विनोद कुमार गौड़ को फर्रूखाबाद का मुख्य विकास अधिकारी, प्रतीक्षारत डॉ. अलका वर्मा को निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा पद पर नियुक्त किया गया है. गौरव रंजन श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव पद का कार्यभार दिया गया है. अमित कुमार को बहराइच का अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. महेंद्र पाल सिंह को अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) लखनऊ बनाया गया है. अविनाश चंद्र मौर्य को अपर जिलाधिकारी औरैया नियुक्त किया गया है. नरेंद्र सिंह को उपनिदेशक मंडी परिषद लखनऊ बनाया गया है. वह अभी तक मुरादाबाद के उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात थे.

बता दें, इसी महीने यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया गया था. जहां 22 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस बनाकर उनकी वरिष्ठता को सम्मान दिया गया. वहीं दूसरी ओर पहली पोस्टिंग के बाद दूसरी पोस्टिंग देकर राज्य सरकार ने 45 युवा पीसीएस अधिकारियों को सब डिविजनल मजिस्ट्रेट की नई जिम्मेदारी सौंपी थी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट