यूपी बोर्ड के जाली अंक पत्र व प्रवेश पत्र बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

देवरिया। बोर्ड परीक्षा शरू होते ही देवरिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बोर्ड परीक्षा में जाली प्रवेश पत्र व हाईस्कूल,इंटर का जाली मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार अभियक्तों को गिरफ्तार किया है।

मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में घटना का खुलासा करते हुए डीएम व एसपी ने बताया कि गत रोज मुखबिर की सूचना पर तरकुलवा थाने की पुलिस के साथ एसओजी टीम,सदर एसडीएम व जिला विद्यालय निरीक्षक की संयुक्त टीम ने तरकुलवा स्थित पीएन डिजिटल फोटो स्टूडियो पर छपेमारी कर यहां से फर्जी प्रवेश पत्र व हाइस्कूल व इंटर के दर्जनों अंक पत्र,आधार कार्ड, बैंक पासबुक, लैपटॉप, प्रिंटर व मोहरें बरामद करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गये.

अभियुक्तों ने अपना नाम दिग्विजय सिंह, चन्द्र प्रताप सिंह, अजय गौड़ व अंगद गौड़ बताया जो स्थानीय थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इसमें से एक अभियुक्त दिग्विजय सिंह जो राधा कृष्ण बालिका इंटरमीडिएट कालेज का बाबु बताया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन