यूपी: राज्य के सभी 75 जिलों में कोरोना का कहर, अब तक 3765 संक्रमित, इनमें इतने मरीज हुए स्वस्थ

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस सभी जिलों में फैल चुका है। चंदौली जिले में भी गुरुवार को पहला सामने आने के बाद अब कोई भी जिला इस संक्रमण से अछूता नहीं बचा है। यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3765 हो गई है। अब तक 1965 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं जबकि संक्रमण की वजह से 86 की मौत हो चुकी हैं। राज्य में अब तक 1238 जमाती संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच झांसी में महाराष्ट्र से लौटे मजदूरों को स्वयंसेवी संस्थाओं की तरफ से भोजन की व्यवस्था कराई गई। सभी लोगों के बीच मास्क वितरित किए गए।

झांसी : महाराष्ट्र और गुजरात से लौट रहे भूखे-प्यासे कामगार की भोजन की व्यवस्था
यूपी-एमपी सीमा से गुजरने वाले हजारों प्रवासी मजदूरों के भोजन की व्यवस्था की गई है। हर रोज हजारों श्रमिक शिवपुरी हाईवे पर एमपी और यूपी सीमा को जोड़ने वाले रक्सा बॉर्डर को पार कर रहे हैं। यह लोग ट्रकों में ठसाठस भरकर कई दिनों तक भूखे-प्यासे सफर कर रहे हैं। बॉर्डर पर समाजसेवी संस्थाओं द्वारा इनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। हर गुजरने वाले ट्रक में लंच पैकेट, पानी की बोतलें और मास्क दिए जा रहे हैं। बॉर्डर पर प्रशासन की टीम मजदूरों की गिनती करके डिटेल अपडेट करती है।

वाराणसी में पांच संक्रमित मिले

जिले में गुरुवार रात तक आई रिपोर्ट में 5 नए पॉजीटिव केस मिले। इनमें एक रिटायर प्रशासनिक अधिकारी, एक हेल्थ विभाग के कर्मचारी और मुंबई से लौटी महिला भी है। अब संक्रमितों की संख्या 90 तक पहुंच गई है। अब तक एक की मौत और 55 ठीक हो चुके हैं। कुल 33 हॉटस्पॉट में से 16 रेड, 14 ऑरेंज और 3 ग्रीन जोन में हैं। रिटायर एसडीएम की वजह से नरिया और सुंदरपुर को हॉटस्पॉट बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि इनका बेटा 10 दिन पहले ही दिल्ली से लौटा, लेकिन वह स्वस्थ है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में लोगों के बीच दहशत का माहौल है।

मेरठ में मिले आठ नए कोरोना संक्रमित

मेरठ में हेड कांस्टेबल के बाद बुधवार को तहसील के कानूनगो और पीएसी के 4 जवान समेत 8 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने इसकी पुष्टि की है।

नोएडा में मिले 6 तो अलीगढ़ में 5 नए केस
बुधवार को नोएडा में 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 236 हो गई है। वहीं, अलीगढ़ में डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज से आज पांच कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। जिनके आवास के 1 किमी. के क्षेत्र को सील कर नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।

  • 3765 पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण: आगरा में 791, कानपुर नगर में 308, लखनऊ में 280, मेरठ में 274, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 249, सहारनपुर में 204, फिरोजाबाद में 194, गाजियाबाद में 150, मुरादाबाद में 135, वाराणसी में 90, बुलन्दशहर में 75, अलीगढ़ में 63, हापुड़ में 60, मथुरा व रायबरेली में 50, बिजनौर में 44, बस्ती में 41, जालौन में 37, अमरोहा में 34, सन्तकबीरनगर व शामली में 32-32, सिद्धार्थनगर व झांसी में 30-30, रामपुर में 28, संभल में 27, बहराइच व मुजफ्फरनगर में 26-26,बागपत में 25, बहराइच में 24, सीतापुर में 22, बांदा, गोण्डा, कन्नौज व प्रयागराज में 21-21, औरैया 18, प्रतापगढ़ 16, बदायूं में 17, श्रावस्ती-जौनपुर-एटा में 12-12, बरेली, अमेठी व मैनपुरी में 11-11, गाजीपुर में 10, आजमगढ़, सुल्तानपुर, महराजगंज व हाथरस में 9-9, चित्रकूट व फर्रुखाबाद में 8, मिर्जापुर व कासगंज में 7-7, फतेहपुर व उन्नाव में 6-6, कौशाम्बी में 5, लखीमपुरखीरी, हरदोई, पीलीभीत व गोरखपुर 4-4, इटावा, भदोहीं, कुशीनगर, कानपुर देहात, महोबा व देवरिया में 3-3, बाराबंकी, बलरामपुर में 2-2, शाहजहांपुर, हमीरपुर, सोनभद्र, चंदौली, मऊ व अयोध्या में 1-1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
  • 1965 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए: आगरा से 364, लखनऊ से 211, सहारनपुर से 159, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 143, फ़िरोज़ाबाद से 111, मुरादाबाद से 90, मेरठ से 72, गाजियाबाद से 75, कानपुर नगर से 161, बुलन्दशहर से 56, सीतापुर, वाराणसी में 54, रायबरेली से 39, हापुड़ से 31, बिजनौर व शामली से 27-27, अमरोहा से 26, अलीगढ़ -बस्ती से 24-24, सीतापुर, वाराणसी में 51, रामपुर से 21, संतकबीरनगर, कन्नौज व मुजफ्फरनगर से 19-19, बदायूं, रामपुर व बागपत से 16-16, संभल में 13, औरैया से 12, बहराइच से 11, बरेली से 10, आज़मगढ़, व एटा से 8-8, गाजीपुर, प्रतापगढ़, कन्नौज व महराजगंज से 6-6, हाथरस, जौनपुर व मथुरा से 5, लखीमपुर खीरी-बांदा व मैनपुरी से 4-4, कासगंज, सुल्तानपुर, व श्रावस्ती से 3-3, पीलीभीत, हरदोई, मिर्जापुर, कौशाम्बी, महोबा, इटावा, गोंडा से 2-2, शाहजहांपुर, बाराबंकी, प्रयागराज, भदोहीं, उन्नाव, मऊ व बलरामपुर से 1-1 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें