नई दिल्ली, । सरकार ने कहा है कि पांच अप्रैल को रात नौ बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घर में अंधेरा कर आंगन को कृत्रिम रूप से रोशन करने की अपील के दौरान बिजली की मांग में आने वाले उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए समुचित इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी की अपील के बाद इस बात की चर्चा होने लगी कि क्या इस दौरान लाइट के अलावा बाकी इलेक्ट्रानिक सामान जैसे फ्रिज,
एसी भी बंद किए जाएंगे. अब लोगों की इसी शंकाओं को दूर करते हुए उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ने बयान जारी किया है. बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कल सिर्फ लाइटें बंद करें, फ्रिज, एसी और पंखा चलाते रहें. बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कल सिर्फ लाइटें बंद करें, फ्रिज, एसी और पंखा चलाते रहें. ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि प्रधानमंत्री की अपील से लोगों द्वारा की जाने वाली बिजली की कटौती से ग्रेड डाउन हो सकता है।
इसके अलावा सरकार ने नगर निकायों से प्रधानमंत्री की अपील में निर्धारित समय के दौरान सड़कों पर लगी लाइटें बंद नहीं करने और अस्पतालों को इस अपील से दूर रहने को कहा है। लोगों से भी अपील की गई है कि लाइट के अलावा घर में चलने वाले अन्य बिजली के उपकरण इत्यादि को बंद ना करें।
विद्युत मंत्रालय ने शनिवार को सभी राज्यों के प्रधान सचिवों व विद्युत सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि वह निर्देशों का पालन कराएं। साथ ही नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर ने इस दौरान ग्रेड संतुलन से जुड़े प्रक्रिया को कार्य रूप दे दिया है। इस संबंध में क्षेत्रीय डिस्पैच सेंटर से अलग से वार्तालाप किया जाएगा।