इंसेफलाइटिस के खात्मे की तरफ है यूपी : सीएम योगी


गोरखपुर । गृह जनपद के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनेक्सी भवन में प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यो एवं इंसेफलाइटिस उन्मूलन अभियान तथा कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक किया। उन्होने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के अभियान के कारण आज उत्तर प्रदेश में इंसेफेलाइटिस उन्मूलन के अंतिम स्टेज पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ भी हम जंग जीतेंगे। जरूरत है कि जब तक कोई वैक्सीन या दवा नहीं आ जाती तब तक हम सतर्कता बरतें। लोगों को भी जागरूक करते रहें।


सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू भारत स्वच्छता मिशन एवंं अंतरविभागीय समन्वय की वजह से इंसेफेलाइटिस से मौतों का आंकड़ा 95 फीसदी तक कम हो गया है।  गोरखपुर अंचल में वर्ष 1977 से इंसेफेलाइटिस का कहर बरपा रहा था। वर्ष 2004-05 में टीकाकरण शुरू हुआ। इंसेफेलाइटिस से अकेले गोरखपुर-बस्ती मंडल में बड़ी संख्या में मासूमों की मौतें होती थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 में शुरू भारत स्वच्छता मिशन इस महामारी पर अंकुश लगाने में काफी हद तक मददगार साबित हुआ। पहले रास्तों पर गंदगी रहती थी। गांव-गांव में चलना मुश्किल होता था। गंदगी और उसकी दुर्गंध लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करती थी। अभियान चलाकर गांव-गांव में शौचालयों का निर्माण कराया गया। वर्ष 2017 में स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में अंतरविभागीय समन्वय स्थापित कर जागरूकता फैलाई गई। सीएम ने कहा कि दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी-सीएचसी से लेकर जिला अस्पतालों तक व्यवस्था सुधारी जिसकी वजह से हमें सफलता मिलने लगी। जागरूकता फैलाई गई। बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने तईं बच्चों को जागरूक किया। इसकी वजह से इंसेफेलाइटिस से मौतों का ग्राफ 95 फीसदी से कम हो गया। –

 कोरोना की लड़ाई में हम बेहतर कर रहे 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण से पूरी दुनिया जूझ रही है। दुनिया के तमाम देश इस महामारी से परेशान हैं। लोगों की मौतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के अन्य बड़े देशों की तुलना में हम बेहतर कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम कोविड 19 के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं और हम जरूर जीतेंगे। उन्होंने आंकड़ों के हिसाब से बताया कि भारत की 133 करोड़ आबादी में 28 लाख लोग कोरोना संक्रमित हुए। इनमें से 21 लाख लोग स्वस्थ हो गए। 7 लाख अभी भी एक्टिव केस हैं। अमेरिका की आबादी 33 करोड़ हैं। वहां 58 लाख लोग पाजीटिव हैं जिनमें से अब भी 25 लाख एक्टिव केस हैं। यही हाल ब्राजील का है। 21 करोड़ आबादी वाले ब्राजील में 35 लाख केस आए। वर्ततान में 7.5 लाख पाजीटिव हैं।-

अमेरिका में मृत्यु दर 3.1 जबकि भारत में 1.7 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। अमेरिका में कोरोना संक्रमण से मौतों का ग्राफ 3.1 प्रतिशत है। ब्राजील में यह आंकड़ा 3.2 प्रतिशत है। भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1.7 प्रतिशत है।    

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें