रातोंरात करोड़पति बना यूपी का मजदूर, खाते में आए 4.78 करोड़, फिर पहुंचा थाने तो…

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल अलीगढ़ के एक गरीब व्यक्ति के खाते में अचानक करोड़ों रुपये आ गए और वह यह सब देखकर हक्का-बक्का हो गया. यही नहीं, अपने खाते में इतनी बड़ी रकम को देखने के बाद वह न तो चैन से सो पा रहा है और न ही खा पा रहा है.

अलीगढ़ थाना कोतवाली ऊपरकोट नगर इलाके के भुजपुर निवासी असलम अचानक दीपावली पर करोड़पति बन गया. असलम ने बताया कि उसके आईडीएफसी और यूको बैंक के दो अकाउंट में अचानक 4.78 करोड़ रुपये आए हैं. असलम इतनी बड़ी रकम देखकर हक्का-बक्का रह गया. इसकी शिकायत असलम ने संबंधित बैंक मैनेजर और इलाका पुलिस से की है. बता दें कि असलम मजदूरी का काम करता है.

दो दिन में करोड़पति बना असलम –

असलम के मुताबिक, 11 व 12 नवंबर को उसके खाते में रुपये आना शुरू हुए और लगातार रुपये आते ही गए. उसने बताया कि आईडीएफसी बैंक अकाउंट में रुपये आते हैं और अपने आप ही यूको बैंक में ट्रांसफर हो जाते हैं. यही प्रक्रिया यूको बैंक अकाउंट से आईडीएफसी बैंकअकाउंट में हो रही है. साथ ही बैंक डिटेल निकालने पर अलग-अलग अज्ञात अकाउंट से छोटी से बड़ी रकम तक फंडिंग हो रही है. इससे असलम बेहद परेशान है. वह समझ नहीं पा रहा कि ऐसा आखिर क्यों हो रहा है. इसकी लिखित शिकायत उसने जिला प्रशासन से भी की है. जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

पुलिस ने अकाउंट कराया फ्रीज –

अलीगढ़ क्षेत्र अधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि ऊपरकोट नगर कोतवाली इलाके के भुजपुर चौकी क्षेत्र निवासी असलम ने शिकायत की है कि उसके दो अकाउंट आईडीएफसी और यूको बैंक अकाउंट में 4 करोड़ के आसपास अचानक रुपये आ गए हैं. असलम की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और साइबर टीम को लगा दिया गया है. साइबर टीम कार्रवाई में जुटी है. उसका अकाउंट फ्रीज किया गया है.

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें