UP News : कांवड़ यात्रा के बाद अब मथुरा का मशहूर मुड़िया मेला निरस्त, सीमाएं भी सील

मथुरा :  कोरोना के चलते मुड़िया मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे परिक्रमा, सीमाएं सील कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासन ने किया था मुड़िया मेला निरस्त 20 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित होने था मुड़िया मेला मुड़िया मेले में आते हैं करोड़ो लोग परिक्रमा लगाने मुड़िया मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं पर लगाई गई रोक

उत्तर प्रदेश के गोवर्धन में राजकीय मेला कहे जाने वाले मुड़िया मेला को कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। गोवर्धन में बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को परिक्रमा न लगाने की अपील की है। जिला प्रशासन के की ओर से गोवर्धन की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति अगर कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन नहीं करता पाया जाता है तो प्रशासन उस पर कार्रवाई कर रहा है।

गोवर्धन परिक्रमा मार्ग की 26 सीमाओं को किया सील
पिछले साल की भांति इस साल भी मुड़िया मेला कोविड-19 की भेंट चढ़ गया। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी को देखते हुए मुड़िया मेला को निरस्त कर दिया गया। वहीं गोवर्धन से सटी हुई सभी सीमाओं को पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया है। बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को गोवर्धन में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। 20 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक मुड़िया मेले का आयोजन होना है।

वहीं एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस साल भी मुड़िया मेला निरस्त कर दिया है। गोवर्धन कि 26 सीमाओं को सील किया गया है। बाहर से आने वाले किसी भी यात्री को गोवर्धन की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 20 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक सीमाएं सील रहेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि सभी गोवर्धन के दुकानदारों ने 17 तारीख से अपनी मार्केट बंद रखी है। बाजार नहीं खुलेंगे तो श्रद्धालु भी नहीं आएंगे। पुलिस प्रशासन को भी निर्देशित किया गया है कि किसी भी तरह की कोई भी व्यक्ति लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

दो शिफ्टों में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे अधिकारी

एसडीएम राहुल यादव ने बताया कि मथुरा, जचौंदा बॉर्डर पर वीरेंद्र प्रताप वाणिज्य अधिकारी, छटीकरा रोड पर नीरज गौतम, नीम गांव तिराहे पर राजेश मिश्रा, राधाकुंड-कुंजेरा पर कुंवर रोविंस, पूंछरी राजस्थान बॉर्डर पर राजेश कुमार, जतीपुरा बार्डर पर सुनील कुमार शर्मा, मथुरा रोड बंबा पर प्रबल कुमार, सौंख बाईपास पर अवधेश प्रताप, गोवर्धन-मंगोर्रा पर अशोक कुमार, गांठौली बाईपास पर नरेंद्र कुमार, बरसाना रोड पर सुनील कुमार, महदपुर-आन्यौर पर प्रमोद कुमार की ड्यूटी लगाई गई है।

इन मंदिरों पर तैनात किए गए एसडीएम

मानसी गंगा मुखराविंद पर सुरेंद्र कुमार व मुखारविंद जतीपुरा में डेप्युटी कलेक्टर सुरेश कुमार तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि गोवर्धन के दानघाटी मंदिर पर डिप्टी कलेक्टर संदीप वर्मा की तैनाती की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें