यूपी : बरेली से आया युवक कोरोना पॉजिटिव, दो और जोखिम जोन बने

लखीमपुर-खीरी/बरेली । बरेली से इलाज करा कर लौटे एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। इलाज के दौरान बरेली में ही इस व्यक्ति की कोरोना जांच कराई थी। बरेली प्रशासन द्वारा इसकी जानकारी खीरी जिला प्रशासन को बुधवार को दी गई। जिसके बाद व्यक्ति को आइसोलेट कर दिया गया। इसी के साथ तहसील पलिया व तहसील सदर के एक-एक मोहल्ले को जोखिम जॉन भी घोषित कर दिया गया है।

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार पलिया के मोहल्ला पठान एक निवासी एक व्यक्ति अपना उपचार बरेली में कराने गया था, जहां प्राइवेट लैब में उसकी कोरोना जांच डॉक्टर द्वारा करवाई गई। जिसके बाद यह व्यक्ति वापस अपने मूल निवास पलिया चला आया। व्यक्ति के पॉजिटिव होने की सूचना बरेली प्रशासन ने खीरी जिला प्रशासन को दी। जिसके बाद इस व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया है। प्रशासन द्वारा पलिया के मोहल्ला पठान 1 व सदर कोतवाली के मोहल्ला नौरंगाबाद को जोखिम जोन घोषित कर दिया है। इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा शहर में मोहल्ला हिदायत नगर व रामनगर को जोखिम जोन पहले ही घोषित किया जा चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें