फतेहपुर में हंगामा : मोबाइल की दुकान से चोरी, गिरफ्तार आरोपियों के पास से बम बरामद

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । गाजीपुर पुलिस ने विगत कुछ दिनों पूर्व थाना व कस्बा क्षेत्र के एक इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल की दुकान में अंजाम दी गई चोरी की वारदात का सनसनीखेज खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस टीम ने सामान व नगदी समेत चार अदद सुतली बम भी बरामद किया है। बीती रात गाजीपुर थाना उपनिरीक्षक अकील अहमद व उपनिरीक्षक रामदिनेश द्विवेदी अपने हमराहियों के साथ रात्रि गस्त में थे तभी मुख़बिर ने पुलिस टीम को थाना क्षेत्र के सिमौर रोड में बनी गोशाला के पास कुछ सन्दिग्ध लोगो के खड़े होने की जानकारी दी। पुलिस टीम तुरन्त मुख़बिर द्वारा बताए गये स्थान की पर पहुंच गई। जहाँ टीम को तीन लोग संदिग्ध अवस्था मे खड़े दिखाई दिये। जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिनको पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।

सात मोबाइल बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

पकड़े गये अभियुक्तो ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपने नाम पते कुलदीप सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी ग्राम बेरुई थाना असोथर, देशराज सिंह पुत्र स्व० ओम प्रकाश निवासी सराय थाना असोथर व शिवम पुत्र अवधेश निवासी ग्राम सांखा थाना गाजीपुर करार दिया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय जिन्दा व खोखा कारतूस समेत चार अदद सुतली बम भी बरामद किया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने सात अदद चोरी के की पैड मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत मोबाइल स्पेयर पार्ट्स व पांच सौ रुपये व चोरी करने के उपकरण भी बरामद किया है।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो ने बरामद सामग्री, नगदी व उपकरणों को विगत कुछ दिनों पूर्व ही थाना व कस्बे क्षेत्र के एक दुकान से चोरी करने व सामान को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में कस्बे आने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने भी अभियुक्तो को पेशेवर शातिर चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया है। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें