बच्चा बदलने को लेकर महिला अस्पताल में हंगामा

भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। महिला अस्पताल में नवजात शिशु बदलने का आरोप लगाते हुए प्रसूता के परिजनों ने काटा हंगामा। वहीं, अस्पताल कर्मियों का कहना है कि दोनों प्रशुताओं के एक नाम होने पर यह गलतफहमी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शांत कराया। पीड़ित टीकम आरती उर्फ़ सीमा के ससुर ने बताया ने बताया की प्रशव पीड़ा होने के बाद आरती उर्फ़ सीमा को जिला महिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, आज सुबह 11 बजे बेटे को जन्म दिया जो पूरी तरह से स्वस्थ्य था। वहीं महेंद्र कालोनी मंडी चौराहा से एक प्रशुता सीमा को भी भर्ती किया गया था, सीमा को रात तीन बजे प्रशव हुआ और उसने भी बेटे को जन्म दिया जबकि वह शिशु मात्र छह माह का था, जो प्रशव के बाद दोनों बच्चो को एसएनसीयू में भर्ती किया गया। एक शिशु जो सीमा का था, उसकी म्रत्यु हो गयी, स्टाफ नर्स वन्दना ने सीमा नाम पुकारा, सीमा का नाम सुन आरती उर्फ़ सीमा के परिजन एसएनसीयू पहुच गये और उन्हें मृत बच्चे की सूचना दी, मृत बच्चे का बजन परिजनों ने देखा तो उन्होंने उस बच्चे को स्वीकार करने से मना कर दिया। उस मृत बच्चे को सीमा को देने लगे उन्होंने भी इस मृत बच्चे को अपनाने से मना कर दिया। दोनों परिवार आपस में भीड़ गये। मौके पर पुलिस ने पहुचकर मामले को शांत कराया और जीवित शिशु को आरती उर्फ़ सीमा को सौप दिया। थाना कोतवाली प्रभारी उमेशचन्द त्रिपाठी ने बताया की स्टाफ नर्स की भूलवस ऐसा हुआ है। दोनों पक्षो को बुलाकर समाधान करवा दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें