गोशाला में अव्यवस्था के चलते हिंदू संगठनों का हंगामा

कपसाड़ में बनी है गोशाला, भूख हड़ताल की दी चेतावनी

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में बनी गोशाला पर अव्यवस्था के चलते लगातार सुर्खियों में बने रहने के कारण शुक्रवार को हिंदू गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने ्जमकर हंगामा किया। मौके पर एसडीएम को बुलाकर समस्या से अवगत कराया।

गौरतलब है, कपसाड़ गांव की गोशाला की हालत बद से बदतर है। गोशाला की व्यवस्था सुधारने के लिए संचालक अनिश्चितकालीन धरना भी दे चुके हैं, लेकिन उन्हें केवल अधिकारियों से आश्वासन मिला है। धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। गोशाला में पचास गोवंशों की क्षमता है, जबकि उसमें ढाई सौ से अधिक गोवंशों को रखा हुआ है। पिछले एक माह से आवार कुत्तों व जानवरों का झुंड वहां गोवंशों पर हमला करते हैं। बढ़ती अव्यवस्था के चलते घायल गोवंश अब गोशाला परिसर के कीचड़ में तड़प तड़पकर मर रहे हैं। बताया कि समस्या को लेकर ग्राम पंचायत, बीडीओ और जिला स्तर पर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो सका है।

भूख, प्यास व ठंड में तड़प रहे गोवंश
शुक्रवार को राष्ट्रीय गोरक्षक हिंदू सेना रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कपसाड़ में गोशाला में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा किया। उन्होंने बताया, रात के समय भूख, प्यास व कड़ाके की ठंड से व्याकुल गोवंश को कुत्ते शिकार बना रहे हैं। घंटों हंगामा होने के बाद एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाया।

एसडीएम ने हंगामे को किया शांत
राष्ट्रीय गोरक्षक हिंदू सेना रक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी चौहान ने कहा, यदि गोशाला में अव्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठेंगे। एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर ने मामले में जल्द कार्रवाई के आश्वासन पर हंगामे का शांत किया।