UPSSSC : नलकूप चालक भर्ती पेपर आउट,  11 लोग गिरफ्तार, 15 लाख रुपए सीज

यूपी में नलकूप चालक के लिए रविवार को होने वाली परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह परीक्षा 3210 पदों के लिए होनी थी. इसके अलावा 15 लाख रुपए नगद, मोबाइल फोन और कई डॉक्यूमेंट्स को सीज कर दिया गया है.

UPSSSC examination tubewell operator paper leak: STF arrested 11 people

पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. यह फैसला यूपी के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से लिया गया.  डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पेपर लीक होने की वजह से फिलहाल परीक्षा स्थगित कर दी गई है. परीक्षा दोबारा कराने के लिए नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा.यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में होने वाली थी.

एसटीएफ ने मेरठ से गिरफ्तार किए आरोपी

यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मेरठ से 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 5 अभ्यर्थी व 6 प्रश्न पत्र आउट कराकर नकल कराने वाले लोग शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दर्जनों मोबाइल फोन, प्रवेश पत्र, लगभग 15 लाख कैश और अन्य डाक्यूमेंट्स भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह गिरोह हर स्टूडेंट्स से परीक्षा पास कराने के एवज में 6 से 7 लाख रुपये की वसूली करते थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें