ट्रम्प ने बदला ओबामा का फैसला, ईरान पर दोबारा लगायी कई पाबंदियां

वाशिंगट। अमेरिका ने ईरान पर उन प्रतिबंधों को फिर से लागू करने की घोषणा की है, जिन्हें पूर्व राष्ट्रपति बराम ओबामा ने वर्ष 2015 के परमाणु समझौते के तहत हटा लिया था।

  • बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका द्वारा ईरान के पोतपरिवहन, वित्तीय और ऊर्जा क्षेत्रों में दोबारा लगाई गई पाबंदियां सोमवार से प्रभावी होंगी।
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा गत मई महीने में ईरान के साथ अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौता से अलग होने की घोषणा के बाद अमेरिका ने दूसरी बार ईरान पर प्रतिबंध लगाया है।
  • अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने शुक्रवार को कहा, “प्रतिबंध का उदेश्य मूल रूप से ईरान के व्यवहार को बदलना है।”
  • उन्होंने 12 मांगों की एक सूची जारी की और कहा कि अगर ईरान खुद पर लगे प्रतिबंधों को हटाना चाहता है, तो उसे इन मांगों को पूरा करना चाहिए।
  • श्री पोम्पियो ने जो सूची जारी की उनमें आतंकवाद का समर्थन बंद करना, सीरिया से सैनिकों को हटाना और परमाणु तथा बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास पर पूरी तरह से रोक लगाना शामिल है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

16 + = 21
Powered by MathCaptcha