Seema Pal
US Not Shutdown: सोशल मीडिया पर खबर प्रसारित की जा रही है कि अमेरिका में शटडाउन हो गया है। अमेरिका ने इस खबर का खंडन किया है। दरअसल, अमेरिकी संसद में अस्थायी फंडिंग बिल पेश किया गया था, जिसको लेकर आशंका थी कि अमेरिका में बंद घोषित कर दिया गया है। हालांकि अमेरिका में सीनेट ने अस्थायी फंडिंग बिल पारित कर दिया है। इस बिल के समर्थन में 85 सांसदों ने मत डाले हैं। जबकि बिल के विरोध में केवल 11 मत ही पड़ें।
अमेरिका में अस्थायी फंडिंग बिल पास
अमेरिकी संसद में अस्थायी फंडिंग बिल पास होने के बाद अब बिल को राष्ट्रपति बाइडेन के पास भेजा गया है। पहले अमेरिकी संसद के निचले सदन में बिल को मंजूरी मिली थी। फिर हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने इस बिल को 66-34 के बहुमत के साथ पास कर दिया था।
बता दें कि संसद में अस्थायी फंडिंग बिल को रिपब्लिकन नेता और स्पीकर माइक जॉनसन ने पेश किया था। अब बिल पर राष्ट्रपति जो बाइडेन के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है। उनके हस्ताक्षर के बाद बिल को लेकर अमेरिका में शटडाउन की आशंका पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
अमेरिका में क्यों बनी शटडाउन की स्थिति
अमेरिका में शटडाउन की स्थिति बनते-बनते रह गई। आशंका जताई जा रही थी कि संघीय सरकार को चलाने के लिए फंड पूरी तरह से खत्म हो गया है। जिससे अमेरिका में शटडाउन होने के हालात बन रहे हैं। लेकिन आसंका के बीच सीनेट ने अस्थायी फंडिंग बिल को मंजूरी देकर स्थिति कंट्रोल कर में कर ली।
क्या होता है शटडाउन
जब अमेरिका जैसे देशों में शटडाउन लगता है तो कई कंपनियां बंद हो जाती हैं। सरकार घोषणा करती है कि उसके पास फंड नहीं है। ऐसे में कंपनियों के कर्मचारी छुट्टी पर चले जाते हैं। या फिर कई कर्मचारियों को बिना वेतन के ही काम करना पड़ता है। बाद में शटडाउन हटने के बाद कर्मियों का वेतन एकसाथ दिया जाता है।