योगी सरकार ने पेश किया 4.97 लाख करोड़ रुपये का बजट

लखनऊ, । प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज तीसरा आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 479701.10 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। यह वर्ष 2018-19 के बजट से 12 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है। वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट पेश करने के दौरान प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने कार्यभार संभालते ही किसानों का कर्ज माफ करने का बड़ा फैसला किया। \

पिछले दो वर्ष में यूपी इन्वेस्टर्स समिट व प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया। वहीं, कुंभ का आयोजन भव्य तरह से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था में सुधार किया गया। छह लाख किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया गया। यूरिया का दाम घटाया गया। कामधेनु योजना के तहत गोधन का संवर्द्घन किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें