उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा निरस्त, अभियर्थियों में हर्ष की लहर

:- 6 महीने में दोबारा परीक्षा कराए जाने की घोषणा पर उत्साह

भास्कर समाचार सेवा
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए 17/18 फरवरी को हुई परीक्षा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरस्त कर 6 माह के भीतर दोबारा कराने का निर्देश दिया है। अपने सन्देश में उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। मुख्य मंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने भी परीक्षा निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है। शासन ने छह माह के अंदर पूर्ण शुचिता के साथ पुनः परीक्षा आयोजित करने तहा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवा अभियर्थियों को निशुल्क उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बीते 11 फरवरी को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी ,सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 23 से जुड़ी शिकायतों की भी जांच कराने का निर्णय लिया है। 5 साल के लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में ये भर्ती खुली थी और इसके बाद पेपर लीक होने की खबर से युवाओं में प्रबंधन और शासन को लेकर खासा रोष था। जिसके चलते युवा परीक्षार्थी हाथ में बुलडोजर का नमूना लेकर डीएम ऑफिस के बाहर जा पहुंचे थे और पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी ने डीएम ऑफिस के बाहर “एक ही नारा एक ही नाम” री एग्जाम… री एग्जाम… नारा लगाया और दोषियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की । अभ्यर्थियों ने मांग की कि नकल करने वाले गिरोह और उससे जुड़े लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए। अभ्यर्थियों ने कहा कि अगली भर्ती के लिए हम लोगों की उम्र भी निकल जाएगी, इसलिए पेपर लीके के पीछे जो भी लोग हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। अभियर्थियों की ज्वलंत समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने इस समस्या अपने कार्यक्रम ब्लैक एंड वाइट में जोर शोर से उठाया था । इस घोषणा पर विभिन्न अभियर्थियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हम सरकार के कृतज्ञ हैं कि उन्होंने हमारी समस्या को समझा और बेहतर विकल्प पेश किया। साथ ही विभिन्न अभियर्थियों ने कहा कि सुधीर चौधरी ने अपने कार्यक्रम ब्लैक एंड वाइट में हमारी समस्या जिस अंदाज में उठाया वो क़ाबिले तारीफ़ है । 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में 50 लाख युवाओं ने हिस्सा लिया था , यानि एक पद के लिए लगभग 83 लोग लाइन में हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें