उत्तराखंड : सौहार्द के साथ मनाए पर्व व त्योहार- राठी

गणमान्य लोगों के साथ बैठक करते थाना प्रभारी

शब-ए-बरात व होली को लेकर ली बैठक

भास्कर समाचार सेवा

धनौरी। पिरान कलियर थाने के अंतर्गत धनोरी चौकी में शब-ए-बरात व होली को लेकर के एक गोष्ठी का आयोजन किया गया कि जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया है साथ ही कलियर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि आगामी होली और शब-ए-बरात को लेकर के क्षेत्र के प्रधान, बीडीसी सदस्य व गणमान्य लोगों के द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें सभी से अपील करते हुए कहा गया कि सभी का त्योहार है और सभी को आपस में मिलकर के शांतिपूर्वक मनाना चाहिए। होली के पर्व पर बोलते हुए धर्मेंद्र राठी ने कहा है कि क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर के शराब तस्कर सक्रिय हो जाते हैं इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है ऐसे असामाजिक तत्व पर खासकर नजर रखी जाए। अगर आप लोगों को कहीं पर भी ऐसी गतिविधियां पाई जाती है तो तुरंत कलियर पुलिस को सूचित किया जाए, जिससे कि समय रहते हो उस पर अंकुश लगाया जा सके। असामाजिक तत्व पर विशेष तौर सख्त नजर रखी जाए, जिससे के क्षेत्र में शांति का माहौल बना रहे। इस गोष्ठी में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें