उत्तराखंड: उत्तम चीनी मिल गेट पर धरना देते किसान यूनियन के पदाधिकारी

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

नारसन। गन्ना खरीद पर्ची पर्याप्त संख्या में न मिलने व घटतौली पर रोक की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर ने मंगलवार को उत्तम चीनी मिल गेट पर धरना प्रदर्शन किया। बाद में मौके पर पहुंचे चीनी मिल के अधिकारियों ने किसानों से समस्या दूर कर ने के लिए दो दिन का समय मांगा है।

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष विकेश बालियान के नेतृत्व में काफी संख्या में किसान मिल गेट पर पहुंचे। और अपनी मांग पूरी कराने के लिए मिल गेट पर धरना देकर बैठ गए। इस दौरान जिला अध्यक्ष विकेश बालियान ने कहा कि चीनी मिल को इंडेंट बढ़ाने के लिए किसान पहले भी कह चुके हैं लेकिन मिल प्रबंधन अपनी मनमानी पर उतरा हुआ है।

उत्तम चीनी मिल गेट पर किसानों ने दिया धरना

गन्ना खरीद पर्ची पर्याप्त संख्या में नहीं दे रहा जिससे किसान गेहूं की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा गन्ने की घटतौली कर किसानों को लूटने का काम किया जा रहा है। कहा कि मिल प्रबंधन किसान हित की बात नहीं कर रहा है। उन्होंने इसके लिए मिल प्रबंधन से मुआवजे की मांग भी उठाई।

गन्ना खरीद पर्ची न मिलने व घटतौली पर रोक की मांग

करीब चार घंटे बाद धरने पर पहुंचे उत्तम चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक अनिल सिंह ने किसानों से समस्या दूर करने के लिए दो दिन का समय मांगा है। किसानों ने साफ कहा कि दो दिन में मांग पूरी नहीं की गई तो इस बार लड़ाई बड़ी होगी। इस दौरान अजब सिंह, यूनुस, युवा जिला अध्यक्ष अंकित, सचिन कुमार, कुलदीप कुमार, नीटू, शिवम, राजकुमार, जय कुमार आदि किसान मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें