उत्तराखंड: हवा में फायरिंग करता युवक, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

पिरान कलियर। गांव की एक गली में एक युवक का हवाई फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। वीडियो मे एक युवक हवा में दो राउंड फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी हैं।

जानकारी के अनुसार एक युवक किसी गांव के बीच गली में खड़ा होकर पिस्टल से हवा में लहराकर दो राउंड फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है। युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। बताया जा रहा है की यह वीडियो कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव का है और चुनाव जीतने के बाद युवक पिस्टल हाथ में लेकर फिल्मी अंदाज में हवा में लहरा कर दो राउंड फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है। अभी तक पिस्टल का लाइसेंस है या नही इस बारे में कोई जानकारी नही है।

एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक हवा में फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है। अभी वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है वीडियो कहां का है और कब का है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है, पुष्टि होने पर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन