वाराणसी : 10 फरवरी को बच्चे खांएगे कीड़े मारने की दवा, दिया गया प्रशिक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

वाराणसी। आगामी 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्रों व विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी। इस बाबत बीआरसी केसरीपुर में कार्य में लगाए गये नोडल शिक्षकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि बच्चों को खाली पेट दवा नहीं खिलानी है साथ ही बीमार बच्चों को भी दवा नहीं देनी है। बच्चों को मध्यान्ह भेजन (मिड डे मील) के खिलाने के उपरांत पहले अध्यापक दवा खाएंगे फिर बच्चों को खिलाएंगे।

इसके बाद 13 फरवरी से 15 फरवरी तक मापअप अभियान के तहत दवा खाने से वंचित रह गये बच्चों को नियमानुसार दवा खिलाने को भी कहा गया। आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यकर्ता दो वर्ष से छह वर्ष तक के बच्चों को तथा नोडल शिक्षक विद्यालयों में पढ़ने वाले छह वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को दवा खिलाएंगे।इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्रा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद सिंह, डा0 रूद्र प्रकाश, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें