सांसद प्रतिनिधि के मुकदमे में वर्तिका सिंह का बयान दर्ज

मुसाफिरखाना-अमेठी । अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाने के बाद उनके प्रतिनिधि विजय गुप्ता की तहरीर पर अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रविवार को दोपहर करीब चार बजे कोतवाली पहुंची वर्तिका सिंह ने  विवेचक के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज कराने के साथ ही सम्बन्धित मामले में अपनी तरफ से कागजात सौंपे ।
गत नवम्बर माह में सोशल मीडिया पर खुद को अंतरराष्ट्रीय शूटर बताते हुए सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता पर आरोप लगाया था कि उसे महिला आयोग का सदस्य बनाने के लिए 25 लाख रुपए मांगने के साथ ही अन्य आरोप लगाया था । बीते वर्ष 21 नवम्बर को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता की तहरीर पर स्थानीय कोतवाली में वर्तिका सिंह  व अन्य के विरूद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था । उधर वर्तिका सिंह ने एमपी एनएलए कोर्ट सुल्तानपुर में बाद दाखिल किया । न्यायालय के आदेश के क्रम में वर्तिका सिंह शनिवार की देर शाम अपने अधिवक्ता के साथ स्थानीय कोतवाली पहुंची थी ।किन्तु विलम्ब होने के कारण उनका बयान दर्ज नहीं हो सका था । जिसके बाद रविवार की दोपहर करीब चार बजे अपने अधिवक्ता के साथ कोतवाली पहुंची वर्तिका सिंह ने मामले के विवेचक प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा  के समक्ष महिला आरक्षियों की उपस्थिति में अपना बयान दर्ज कराते हुए मामले से सम्बन्धित कागजात सौंपे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन