जार्डन ओपन इन्टरनेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। वैंक्टेश्वरा में खेलो इण्डिया के तहत मेरठ एवं गजरौला परिसर में सितम्बर माह से किक बॉक्सिंग के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएं शुरू होगी। समूह के चेयरमैन डा. सुधीर गिरि ने भारतीय किक बॉक्सिंग महासंघ के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं भारतीय किक बॉक्सिंग महासंघ (खेल मंत्रालय भारत सरकार से सम्बद्ध) के राष्ट्रीय उपाध्यश को डा. राजीव त्यागी ने शुभकामनाएं दी है।गौरतलब है, जॉर्डन की राजधानी अम्मान में 01 से 10 जून तक आयोजित जॉर्डन ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 14 सदस्यीय भारतीय दल ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय किक बॉक्सिंग दल ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर 11 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक एवं 1 कांस्य पदक हासिल किया। वैंकटेश्वरा विवि के प्रति कुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने बताया, इस प्रतियोगिता में अकेले हरियाणा प्रदेश के 7 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने-अपने वजन एवं आयु वर्ग के विभिन्न इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय किक बॉक्सिंग टीम को बधाई देने वालों में वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय की ओर से चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरी के प्रमुख सलाहकार डॉ. वीपीएस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति राकेश यादव कुलसचिव डा. पीयूष पांडेय, मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहें।इन्होंने किया शानदार प्रदर्शनसांची कीना- 2 स्वर्ण पदकओम तेवतिया- 1 स्वर्ण पदक और 1 रजत पदकअनन्या किना- 1 स्वर्ण पदक एवं 1 रजत पदकनिरल कुकरेजा- 1 स्वर्ण पदक और 2 रजत पदक मोनल कुकरेजा- 1 स्वर्ण पदक अध्ययन अग्रवाल- 2 रजत पदक कुलविंदर सिंह- 1 कांस्य पदक अन्य खिलाड़ियों में उत्तर प्रदेश से ’’प्रीती तिवारी स्वर्ण पदक’’ एवं ’’आदित्य मकोरवाल 2 स्वर्ण पदक’, दिल्ली से देवांश सेहरावत 2 स्वर्ण पदक शामिल हैं।