वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय की ओर से गंगा मेला में होगा भव्य ‘अखिल भारतीय कवि सम्मेलन’ का आयोजन

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वीजीआई के संयुक्त तत्ववाधान में आगामी 26 नवम्बर को ऐतिहासिक तिगरी गंगा मेले में ‘अखिल भारतीय कवि सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा।

शुक्रवार को डॉ सीवी रमन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं मुख्यवक्ता डॉ राजीव त्यागी ने बताया कि इस ऐतिहासिक तिगरी गंगा मेले में वेंक्टेश्वरा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर रक्तदान शिविर, गंगा स्वच्छता अभियान के साथ-साथ ‘अखिल भारतीय कवि सम्मेलन’ आयोजित कराने जा रहा है। जिसमें देश के एक दर्जन विख्यात कवि शामिल होंगे।

इस मौके पर प्रधान सलाहकार डॉ वीपीएस अरोड़ा, सीईओ वेंक्टेश्वरा ग्रुप अजय श्रीवास्तव, सीईओ विम्स एचपी सिंह, कुलपति डॉ राकेश यादव, कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आईबी राजू, मेरठ परिसर से डॉ प्रताप सिंह, सीएफओ विकास भाटिया, डॉ दिव्या गिरिधर, सीओई डॉ मोहित शर्मा, डॉ लक्ष्मण सिंह रावत, डॉ राजवर्द्धन, डॉ योगेश्वर शर्मा, डॉ अश्विन, डॉ ओम प्रकाश, विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।

बाइट : डा राजीव त्यागी , प्रतिकुलाधिपति श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें