दिग्गज वकील फली एस नरीमन ने 95 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली (ईएमएस)। देश के पूर्व एएसजी व पद्म भूषण, पद्मू विभूषण से सम्मानित दिग्गज वकील फली एस नरीमन का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन पर कपिल सिब्बल से लेकर अभिषेक मनु सिंघवी तक कई दिग्गज वकीलों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील और देश के पूर्व एएसजीफली एस नरीमन इंदिरा सरकार के समय देश के एडिशन सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) रहे। उन्हें याद करते हुए सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वे एक लिविंग लीजेंड थे, जिन्हें कानून और सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोग हमेशा याद करेंगे।

नरीमन हमेशा अपने सिद्धांतों के लिए अटल रहे। उन्होंने नवंबर 1950 में बॉम्बे हाई कोर्ट से वकील के तौर पर अपने करीयर की शुरुआत की थी। 1961 में उन्हें वरिष्ठ वकील नामित किया गया। उन्होंने 70 साल से ज्यादा समय तक कानूनविद के तौर पर काम किया। नरीमन को जनवरी 1991 में पद्म भूषण और 2007 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। नरीमन को याद करते हुए सिंघवी ने कहा ‎कि नरीमन ने कहा था कि इंसानों की गलती पर हॉर्स ट्रेडिंग सेंटेंस का इस्तेमाल घोड़ों का अपमान है। घोड़ा बहुत वफादार जानवर है। वह इतिहास के गूढ़ रहस्य खोज निकालते थे और बोलते समय अपनी बुद्धि से उन्हें बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत करते थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें