हर्षि बाल्मीकि जयंती पर विहिप ने निकाली रैली, जगह जगह फूल बरसा कर हुआ स्वागत

गाजियाबाद में मना बाल्मीकि प्रकटोत्सव

गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद महानगर इकाई के तत्वावधान में आज महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई ।इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नवयुग मार्केट इलाके में रैली निकाली और जगह-जगह फूल बरसा कर नागरिकों ने रैली का स्वागत किया और नवयुग मार्केट स्थित बाल्मीकि पार्क में महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए हुए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष विनय कक्कड़ ने महर्षि बाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा महान महर्षि वाल्मीकि का नाम हमेशा रहेगा। इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आलोक गर्ग ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने विश्व के सबसे बड़े रामायण ग्रंथ की रचना की जिसको पढ़ कर पूरी मानव जाति आत्मसात हो जाती है ।उन्होंने कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने देश भक्ति और राम भक्ति का जो मार्ग मानव जाति को दिखाया है ,वह अविस्मरणीय है । गोविंदपुरम विश्व हिंदू परिषद प्रखंड के उपाध्यक्ष गौरव बजरंगी ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने महान ग्रंथ रामायण की रचना कर पुरुषोत्तम भगवान राम के सिद्धांतों के बारे में पूरी दुनिया को जागरूक कर एक मिसाल कायम की है। यही कारण है इस समय 180 देशों में रामायण का आज भी गुणगान होता है। विश्व हिंदू परिषद गोविंदपुरम प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष श्री ओम ,संयोजक मिसु ,खंड संयोजक आशु ,अभिनव और वेदांत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर नवीन गौतम, सुनील गौतम, महानगर मंत्री रवि दत्त कौशिक, प्रांतीय संपर्क प्रमुख पवन अग्रवाल , डॉक्टर सुरेन्द्र गुप्ता आदि की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें