मुठभेड़ में पुलिस की गोली से शातिर लुटेरा घायल,गिरफ्तार

गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच और सिहानी गेट थाने की पुलिस ने बीती देर रात में शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है । मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चली गोली से लूटेरा घायल हो गया है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 17 अपराधिक मामले दर्ज हैं।  पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर एक कारतूस .315 बोर एक खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक मोटरसाइकिल अपाचे बरामद किये हैं।पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर आकाश पटेल ने गुरुवार की सुबह बताया कि रात में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश इलाके में आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी करते घूम रहे हैं।  पुलिस ने वाहनों चेकिंग के लिए अभियान शुरू कर दिया तभी ए एलटी फ्लाईओवर के किनारे सर्विस रोड पर एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया लेकिन वह रुके नहीं और भागने लगे। पुलिस पार्टी ने भी उनका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर जाकर घेर लिया। खुद को घिरा देखकर युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए एक युवक को दबोच लिया जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। इस दौरान पुलिस की ओर से चलाई गोली बदमाश के पैर में लग गई और वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। श्री पटेल ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान कलछीना निवासी उस्मान उर्फ भूरे के रूप में हुई। जो शातिर किस्म का अपराधी है। लूट चोरी की डेढ़ दर्जन से ज्यादा अपराध घटनाएं कर चुका है।  उस्मान उर्फ भूरा ने बताया की होली के निकट मैंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर  खिचड़ा थाना धौलाना क्षेत्र में कॉपर की फैक्ट्री से 9-10 टन माल चुराया था। अगली घटना हमें लोहिया नगर इंडस्ट्रियल एरिया गाजियाबाद में करनी थी इसीलिए आज रेकी करने आए थे। मैंने अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ विगत वर्षों में कई घटनाओं को अंजाम दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें