
Greater Noida News: हल्दौनी गांव में रोडरेज की घटना को लेकर दो युवकों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। एक समुदाय की दबंगई के चलते पीड़ित हिन्दू परिवार पलायन को मजबूर है। पीड़ित परिवार ने अपने घर की दीवार पर लिखा है कि “यह मकान बिकाऊ है”। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों के बीच करीब पांच महीने पहले रोडरेज को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद से दोनों पक्षों के बीच अब तक मनमुटाव चल रहा है।
कोतवाली ईकोटेक-3 प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया कि करीब पांच माह पहले गाड़ी टकराने को लेकर रोहित और अमन के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों युवक अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। इस घटना के बाद से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं। अब इस मामले में रोहित के परिवार ने अपने घर की दीवार पर लिखवा दिया कि “यह मकान बिकाऊ है”। मकान की दीवार का फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। पीड़ित परिवार यदि पुलिस से शिकायत करता है तो उसकी पूरी मदद की जाएगी।