

वकील ने क्या कहा?
मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा, “मेरे मुवक्किल मेहुल चोकसी फिलहाल बेल्जियम में हिरासत में हैं. हम उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं. जल्द ही अपील दायर की जाएगी, जिसमें मुख्य आधार उनका गिरता स्वास्थ्य और ongoing कैंसर उपचार होगा. हमारा प्राथमिक लक्ष्य उन्हें जेल से बाहर निकालना है.”#WATCH | Delhi: On fugitive Mehul Choksi's arrest in Belgium, his Advocate Vijay Aggarwal says, "My client Mehul Choksi has been arrested in Belgium and at the moment, he is in custody. We will be starting the process of filing an appeal against this, and then, as a process of… pic.twitter.com/l00ZhN1BY5
— ANI (@ANI) April 14, 2025
भारत लाकर सज़ा दिलवाना ज़रूरी
इस गिरफ्तारी से सबसे अधिक राहत उन लोगों को मिली है जो पिछले कई वर्षों से इस घोटाले के कारण आर्थिक या भावनात्मक नुकसान झेल रहे हैं. बेंगलुरु के व्यवसायी हरिप्रसाद एस.वी., जिन्होंने 2016 में इस घोटाले की ओर सबसे पहले ध्यान आकर्षित किया था, उन्होंने इस गिरफ्तारी को ‘न्याय की पहली सीढ़ी’ करार दिया. उन्होंने कहा कि चोकसी को भारत लाकर सज़ा दिलवाना ज़रूरी है, ताकि देश की जनता का विश्वास कानून और व्यवस्था पर बना रहे.#WATCH | On fugitive Mehul Choksi, Punjab National Bank Scam whistle-blower Hariprasad SV says, "…The process we have to follow when we are dealing with a foreign country depends on the country that we are dealing with. The laws and the legal systems are going to take place. It… pic.twitter.com/Mv5KjCZuDg
— ANI (@ANI) April 14, 2025