VIDEO : गिरफ्तार तो हो गए मेहुल चोकसी, अब असली लड़ाई भारत लाने की…वकील ने बताई सच्चाई !

हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी, जो सालों से भारत के सबसे चर्चित बैंकिंग घोटाले में फरार चल रहा था, अब बेल्जियम की गिरफ्त में है. उसकी गिरफ्तारी न केवल भारत की जांच एजेंसियों की सतत निगरानी का नतीजा है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग का प्रतीक भी है. 2018 में देश से भागने के बाद यह पहली बार है जब उसे विदेशी जमीन पर औपचारिक रूप से हिरासत में लिया गया है. माना जा रहा है कि वह बेल्जियम कैंसर इलाज के बहाने गया था. भारतीय एजेंसियों ने चोकसी को ट्रैक करने के लिए महीनों तक बेल्जियम प्रशासन के साथ मिलकर काम किया. चोकसी 2021 में एंटीगुआ से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया था और तब से उसका ठिकाना एक रहस्य बना रहा. अब जब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, तो भारत सरकार ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया को तेज़ कर दिया है. हालांकि कानूनी अड़चनें और चोकसी की गिरती तबीयत इस प्रक्रिया में देरी ला सकती है.

वकील ने क्या कहा?

मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा, “मेरे मुवक्किल मेहुल चोकसी फिलहाल बेल्जियम में हिरासत में हैं. हम उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं. जल्द ही अपील दायर की जाएगी, जिसमें मुख्य आधार उनका गिरता स्वास्थ्य और ongoing कैंसर उपचार होगा. हमारा प्राथमिक लक्ष्य उन्हें जेल से बाहर निकालना है.”

भारत लाकर सज़ा दिलवाना ज़रूरी

इस गिरफ्तारी से सबसे अधिक राहत उन लोगों को मिली है जो पिछले कई वर्षों से इस घोटाले के कारण आर्थिक या भावनात्मक नुकसान झेल रहे हैं. बेंगलुरु के व्यवसायी हरिप्रसाद एस.वी., जिन्होंने 2016 में इस घोटाले की ओर सबसे पहले ध्यान आकर्षित किया था, उन्होंने इस गिरफ्तारी को ‘न्याय की पहली सीढ़ी’ करार दिया. उन्होंने कहा कि चोकसी को भारत लाकर सज़ा दिलवाना ज़रूरी है, ताकि देश की जनता का विश्वास कानून और व्यवस्था पर बना रहे.

लूटी हुई पूंजी होनी चाहिए रिकवरी

हरिप्रसाद ने साथ ही यह भी कहा कि चोकसी की गिरफ्तारी तब तक अधूरी है जब तक उसके द्वारा भारत से बाहर छुपाई गई अरबों की संपत्तियां बरामद नहीं की जातीं. उन्होंने सरकार से अपील की कि अब ध्यान सिर्फ आरोपी की वापसी पर नहीं, बल्कि लूटी हुई पूंजी की रिकवरी पर भी होना चाहिए. इस दिशा में मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति और पारदर्शी कार्रवाई की ज़रूरत है.

एंटीगुआ की ली थी नागरिकता

यह गिरफ्तारी भारत की राजनयिक और खुफिया एजेंसियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. 2018 में भारत छोड़ने के बाद चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी और वहीं रह रहा था. पिछले साल जब वह मेडिकल चेकअप के बहाने बेल्जियम गया, तभी से उस पर नजर रखी जा रही थी. इससे पहले 2021 में डोमिनिका में भी उसे पकड़ा गया था, लेकिन वह ब्रिटिश लीगल सिस्टम का सहारा लेकर छूट गया था.

14,000 करोड़ रुपये लेकर भागे थे नीरव-मेहुल

पंजाब नेशनल बैंक में हुए इस महाघोटाले की जड़ें LoU यानी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग में थीं, जो बिना अनुमति के जारी किए गए थे. इन फर्जी LoU के ज़रिए मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने अंतरराष्ट्रीय बैंकों से 14,000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया और देश छोड़कर भाग गए. सीबीआई के अनुसार, इस घोटाले की भरपाई खुद PNB को करनी पड़ी, जिससे उसकी साख को भारी नुकसान हुआ. अब जब चोकसी गिरफ्तार हो चुका है, तो देश की निगाहें उसके प्रत्यर्पण और वित्तीय रिकवरी पर टिकी हैं.  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन