ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप शुरु होने जा रहा है, सभी टीमें खुद को पॉजिटिव रखने की भरपूर कोशिश कर रही है, इसी क्रम में पाक महिला टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी तमाम खिलाड़ियां म्यूजिक बजाकर डांस करती दिख रही हैं, ये वीडियो आईसीसी और विश्वकप के ऑफिशियल ट्विटर पेज से पोस्ट किया गया है।
https://twitter.com/Harisrauf150/status/1229980027904831488
डांस कर रही हैं
वीडियो में पाक टीम की ऑलराउंडर इरम जावेद बल्ले को म्यूजिकल इंस्टूमेंट्स की तरह इस्तेमाल करती दिख रही हैं, इसके साथ ही वो मुंह से भी आवाज निकाल रही हैं, उनकी अन्य साथी इस पर डांस करते दिख रहे हैं, आईसीसी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, पाकिस्तानी महिला टीम वाकई में रॉकस्टार है।
लोग उड़ा रहे मजाक
हालांकि ये वीडियो वायरल होते हुए सोशल मीडिया पर लोग उनका मजाक बना रहे हैं, एक ट्विटर यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि पाकिस्तानी महिला अपने देश में मजाक नहीं कर सकती, इसलिये वो बाहर आकर अपना मजाक उड़ाते हैं, इसके साथ ही कई और लोगों ने कमेंट किया है।
भड़के पाकिस्तानी फैंस
हालांकि ये वीडियो पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को भी पसंद नहीं आ रही है, कई भारतीय क्रिकेट फैंस ने पाक महिला टीम को सपोर्ट किया है, लेकिन पाक के ज्यादातर फैंस ने इस पर नेगेटिव कमेंट ही किया है, एक यूजर ने लिखा कि लड़कियों को ये काम शोभा नहीं देता, तो एक ने लिखा ये डांस पार्टी है या आईसीसी ऑफिशियल, तुम्हें शर्म आनी चाहिये लड़कियों।