नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान खासे लोकप्रिय चुनावी नारे को दोहराते हुए कहा कि सुरक्षा बलों की कार्रवाइयों सहित देश में बेहतरी के मोदी सरकार के तमाम कामों पर सवाल उठाने वालों को जनता इस बार भी माफ नहीं करेगी। पार्टी ने एक आम महिला नागरिक के वीडियो को ”जनता माफ नहीं करेगी” हैसटैग से जारी किया है। इसमें वह महिला पिछले पांच वर्षों में भाजपा द्वारा किए गए कार्यों पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों पर हमलावर हो रही है।
सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल
चीन को डोकलाम से भगाने पर सवाल
सरदार की प्रतिमा पर सवाल
सुप्रीम कोर्ट पर सवाल
चुनाव हारे तो EVM पर सवाल
भारत की तारीफ करे तो वर्ल्ड बैंक पर भी सवाल
देश में कुछ भी अच्छा होता है तो उस पर उंगली उठाने वालों, #JantaMaafNahiKaregi pic.twitter.com/XQxZhvLTIv
— BJP (@BJP4India) April 2, 2019
भाजपा के आधिकरिक ट्विटर हैंडल से जारी इस वीडियो को लगभग 11 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। विज्ञापन में महिला कहती है, सवाल पर सवाल सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल, चीन को डोकलाम से भगाने पर सवाल, सरदार की प्रतिमा लगाने पर सवाल, सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई पर सवाल, चुनाव हारे तो ईवीएम पर सवाल, भारत की तारीफ करे तो वर्ल्ड बैंक पर भी सवाल, विदेश में भारत को इज्जत मिले तो विदेश नीति पर सवाल और देश में कुछ भी अच्छा होता है तो उस पर उंगली उठाने वालों, इस बार भी जनता माफ नहीं करेगी