VIDEO : शमी की बाउंसर पर घायल हुआ ये बांग्लादेशी बल्लेबाज, जाना पड़ा लेकर अस्पताल

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच गुलाबी गेंद से खेले जा रहे टेस्ट मैच में गेंद से चोट लगने के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास को अस्पताल ले जाया गया. उनका सिटी स्कैन किया जा रहा है. लंच से पहले पारी के 21वें ओवर में मोहम्मद शमी की तेज़ रफ्तार गेंद लिटन दास को हेलमेट पर लगी

. इसके बाद लिटन ने तुरंत संभलते हुए अपना हेलमेट उतारा. शमी भी ये देखकर दौड़ते हुए लिटन के पास पहुंचे और उन्हें संभाला. इसके बाद जल्दी से बांग्लादेश के फिज़ियो दौड़ते हुए अपने बल्लेबाज़ को संभालने पहुंचे. लिटन ने फिर हेलमेट लगाया और खेलने के लिए तैयार हो गए.

अभी इस घटना को एक ओवर ही बीता था कि 22वें ओवर में लिटन असहज हो गए. उन्होंने अम्पायर से परमिशन मांगी और रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गए. पवेलियन लौट कर उन्होंने सिर में दर्द की शिकायत की जिसके बाद टीम प्रबंधकों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उनका सिटी स्कैन किया गया.शुक्र इस बात की कि चिकित्सकों ने बताया है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं, और रिपोर्ट देखने के बाद पता चलेगा कि बॉल से लगी चोट कितनी घातक हैलिटन जब रिटायर्ड हर्ट हुए तब वह 24 रन बनाकर खेल रहे थे. उनके स्थान पर टीम ने मेहेदी हसन मिराज को कॉन्सेशन खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतारा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें