वीडियो वायरल : वाहनों को पास कराने के नाम पर घूस लेने वाले तीन सिपाही निलम्बित

Image result for घूस लेने वाले तीन सिपाही निलम्बित

प्रयागराज । ओवरलोड वाहनों को पास कराने के नाम पर वाहन स्वामियों से घूस लेने तीन सिपाहियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने रविवार रात निलम्बित कर दिया। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शनिवार को एक सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे देखने के बाद अवैध वसूली के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए कोरांव थाना में तैनात सिपाही जोखन राम, राजेन्द्र प्रसाद और उमेश राय को रविवार की रात निलम्बित कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

वसूली का वीडियो वायरल, कोरांव थाने के तीन सिपाही निलंबित

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक के बाद एक इस तरह के तीन वीडियो वारयरल हुए थे जिनमें दो वीडियो कोरांव थाने के रामगढ़ चौकी के थे जिसमें दो सिपाही ओवरलोड वाहनों को पास कराने के लिए खुलेआम रिश्वत लेते दिखे थे। एक वर्दी में बैठकर ट्रांसपोर्टरों से डीलिंग कर रहा था तो दूसरा चौकी परिसर में बने आवास में सादे कपड़ों में रिश्वत ले रहा था। तीसरे वीडियो में एक सिपाही सड़क पर खड़े होकर रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुआ था।

एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। रामगढ़ चौकी प्रभारी के सभी पुलिस कर्मचारियों की जांच होगी। आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक