विधायक ने नगर विकास मंत्री को लिखा पत्र, कस्बा मिहीपुरवा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग

मिहींपुरवा/बहराइच l जनपद बहराइच के तहसील मिहीपुरवा को ग्रामीणों की मांग पर नगर पंचायत का दर्जा दिलाने का आश्वासन लोगों को बलहा विधायक ने दिया है । कस्बा मिहीपुरवा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने को लेकर स्थानीय लोगों की मांग पर विधानसभा बलहा की मौजूदा विधायक सरोज सोनकर ने अपने लेटर पैड पर नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश को एक पत्र लिखा है । पत्र में सरोज सोनकर ने स्थानीय लोगों व मिहीपुरवा कस्बे से ताल्लुक रखने वाले क्षेत्रीय ग्रामीणों की कस्बा मिहीपुरवा को नगर पंचायत में तब्दील करने की मांग की है जिससे क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की बाधा न उतपन्न हो । विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार जिंदल ने बताया कि विधायक मिहीपुरवा कस्बा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने का हर सम्भव प्रयास कर रही हैं । जल्द ही मिहीपुरवा को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हो जाएगा ।