विधार्थियो ने नुक्कड नाटक के जरिये सडक दुर्घटनाओ के प्रति किया सचेत 

गाजियाबाद। आयेदिन होने वाली सडक दुर्घटनाओ  और सडक पर यातायात नियमो के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आज संजय नगर सैक्टर:23 स्थित रामकिशन इंस्टीटयूट सीनियर सैकेन्डरी स्कूल के विधार्थियो ने स्क्ूल परिसर में नुक्कड नाटक सडक  सुरक्षा जीवन रक्षा  का मंचन किया। इस नाटक के जरिये विधार्थियो ने यातायात नियमों के उल्लघंन के कारण होने वाली दुर्घटनाओ  के प्रति लोगो को आगाह किया।
खास बात यह है कि गाजियाबाद यातायात पुलिस के निर्देश पर शहर में इस तरह के सप्ताह भर के लिए सडक सुरक्षा जीवन रक्षा से जुडे कार्यक्रमों के आयोजन किये जा रहे है , ताकि नागरिकेा को सडक दुर्घटनाओ से बचाया जा सके। इस मौके पर स्कूल के विधार्थियो ने यातायात नियमों के पालन का संकल्प लिया। इस सफल आयोजन के लिए स्कूल के निदेशक आलोक गर्ग और प्रधानाचार्या मालती गर्ग ने सभी विधार्थियो को बधाई दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें