रिलीज़ हुई एक्शन से भरपूर विद्युत जामवाल की फिल्म CRAKK

विद्युत जामवाल Vidyut Jammwal की नई फिल्म CRAKK रिलीज़ हो गई है. इस फिल्म में विद्युत के साथ अर्जुन रामपाल और नोरा फ़तेही ने भी अहम भूमिका निभाई है. विद्युत जामवाल की फिल्म बिना एक्शन के तो हो नहीं सकती है.अब बात करे इस फिल्म की तो विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के एक्शन से भरपूर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की पहले दिन की टिकट 50 हजार के आस-पास बिकी थी. बता दे की विद्युत जामवाल और नोरा फतेही ने पहली बार साथ में काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म क्रैक का बजट 60 करोड़ के आस-पास है।

फिल्म की कहानी मुंबई के रहने वाले सिद्धार्थ दीक्षित की है, जो हर वक्त स्टंट और हैरतअंगेज कारनामें करता है। इसकी शुरुआत ही एक ट्रेन सीक्वेंस से होती है, जिसमें सिद्धार्थ यानी विद्युत खतरनाक स्टंट करते दिखाई देते है। सिद्धार्थ का सपना है कि वो पोलैंड में हो रहे एक एक्सट्रीम स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा ले। हालांकि यह कोई नॉर्मल गेम कॉम्पिटिशन नहीं बल्कि यहां भाग ले रहे कैंडिडेट्स को विनर बनने के लिए अपनी जान की बाजी लगानी होगी। सिद्धार्थ के माता-पिता उसे इस गेम में हिस्सा लेने से मना करते हैं, क्योंकि सिद्धार्थ के बड़े भाई ने इसी गेम की वजह से अपनी जान गंवा दी थी। जिसके बाद सिद्धार्थ को पता चलता है कि उसके बड़े भाई की मौत धोखे से की गयी है। जिसके बाद वो अपने भाई के कातिल खोज में लग जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें