“विकसित भारत संकल्प यात्रा”आयोजित,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने का काम किया है: कपिल देव अग्रवाल

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद।भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन नजीबाबाद विधानसभा के गजरौला परमार मंडल के ग्राम पंचायत मोचीपुरा में आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी व बीडीओ ज्योति चौधरी ने संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है।इसके साथ ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने का काम किया है साथ ही संकल्प यात्रा के महत्व उद्देश्य से उपस्थित जन समूह को अवगत कराया और कहा कि केंद्र सरकार हमेशा हर वर्ग के साथ रही है और सब का साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है ।जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि केंद्र सरकार की विकासवादी नीति के आधार पर ही जनता मोदी जी पर इतना विश्वास कर रही हैं कि मोदी जी 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे ।कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मंत्री व जिला अध्यक्ष द्वारा योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गएविकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक ब्लॉक प्रमुख चौधरी तपराज सिंह रहे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजीव अग्रवाल, जिला मंत्री बलराज त्यागी, विधानसभा संयोजक संदीप तायल, जिला मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी ,लव चौधरी, मंडल अध्यक्ष जुगनेश कुमार, आर्य वीरेंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता बिजनौर, राहुल तिवारी, महिपाल सिंह ग्राम, प्रधान चौधरी धीर सिंह सहित अन्यपदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें