विक्रम राणा बने मेन ऑफ द मैच

भास्कर समाचार सेवा

हापुड़। कपुरपुर क्षेत्र के गांव मतनावली के पूर्व प्रधान रामेश्वर उर्फ रामे की याद में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में गांव मतनावली और सिरोधन की टीम का मैच हुआ। जिसमें बैटिंग करते हुए 90 रन बनाए मतनावली की टीम ने सिरोधन की टीम को 6 विकेट से पराजित कर दिया। जिसमें विक्रम राणा मेन ऑफ द मैच बने।
दूसरा मैच कलोदा व नरैना की टीम के बीच हुआ जिसमें पहले नरैना की टीम ने बैटिंग करते हुए 110रन बनाए और कलोदा की टीम ने 5 विकेट से नरैना को हरा दिया। रनों से पराजित किया। जिसमें विक्रम राणा को मेन ऑफ द मैच का चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ठाकुर ब्रजेश सिंह, राकेश राणा, रिंकू पंडित, राजकुमार राणा, अनमोल राणा, हेंमत राणा, संजीव राणा, अनुपम ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें