ग्राम प्रधानों एवं शासकीय कार्मिकों ने गौसेवा के लिए किया 2,24,100 रूपये का दान

अलीगढ़। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा गौवंशों के भरण-पोषण एवं सहायतार्थ भूसा दान के लिए जनसामान्य, ग्राम प्रधानों एवं शासकीय कार्मिकों से की जा रही निरन्तर अपील का असर अब धरातल पर दिखने लगा है। विगत दिनों तहसील अतरौली में आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा गौवंशों के लिये भूसा दान करने वाले किसानों एवं ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। इसके बाद भी जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न मंचों पर जनपद के दानवीरों को भूसा दान करने के लिये प्रोत्साहित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल द्वारा इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए गौवंशों के लिये भूसा एवं अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए 11-11 हजार रूपये दान करने वाले ग्राम प्रधानों के समूह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय के लेखाकार जितेन्द्र कुमार द्वारा 2100 रूपये एवं जिला कन्सलटेंट स्वच्छ भारत मिशन नीरेश कुमार पाठक द्वारा 2000 रूपये का दान गौसेवा के लिये किया गया। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से मानव सेवा से बढ़कर गौसेवा को स्थान दिया गया है। उन्होंने दानवीरों से अपील करते हुए कहा कि वह गौसेवा के लिये आगे आएं।
जिला पंचायतराज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने गौसेवा के लिये 11-11 हजार रूपये दान करने वाले ग्राम प्रधानों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक गंगीरी के ग्राम प्रधान बरला श्रीमती पानकमारी एवं ग्राम प्रधान कनौवी श्रीमती दुलारी देवी, बिजौली के ग्राम प्रधान हरदोई श्रीमती जलधारा देवी, ग्राम प्रधान दादो रामेश्वर यादव एवं ग्राम प्रधान सांकरा श्रीमती सुषमा यादव, ब्लॉक टप्पल की ग्राम प्रधान घरवरा श्रीमती मंजू देवी एवं ग्राम प्रधान घांघौली विवेक कुमार, ब्लॉक अतरौली के ग्राम प्रधान गांवखेडा अमित कमार एवं ग्राम प्रधान कलियानपुर रानी श्रीमती गायत्री देवी, ब्लॉक इगलास के ग्राम प्रधान मनीपुर तोफान सिंह एवं ग्राम प्रधान जवार श्रीमती प्रीती सिंह, ब्लॉक जवां के ग्राम प्रधान गोधा प्रवीन कमार शर्मा, ब्लॉक अकराबाद के ग्राम प्रधान गोपी भानु प्रकाश उपाध्याय, ब्लॉक खैर के ग्राम प्रधान गौमत ओम प्रकाश एवं ग्राम प्रधान जरारा श्रीमती प्रीती देवी, ब्लॉक धनीपुर के ग्राम प्रधान हरदुआगंज देहात श्रीमती पिंकी देवी एवं ग्राम प्रधान केशोपुर गडराना श्रीमती सरोज, ब्लॉक लोधा के ग्राम प्रधान खेडिया हैवत खाँ श्रीमती रजनी देवी, ग्राम प्रधान अलहदादपुर नीवरी श्रीमती रूवीना बेगम एवं ग्राम प्रधान भदेसी माफी भपेन्द्र सिंह समेत कुल 20 ग्राम प्रधानों द्वारा 11-11 हजार रूपये दिये गये। इसके साथ ही जिला पंचायतीराज अधिकारी कार्यालय के कार्मिक जितेन्द्र कुमार एवं नीरेश कुमार पाठक द्वारा क्रमशः 2100 एवं 2000 रूपये का दान गौसेवा के लिये किया गया। इस प्रकार कुल 2,24,100 रूपये का दान गौसेवा के लिए प्राप्त किया गया। इस अवसर पर सीडीओ द्वारा सभी दानवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए जनपदवासियों से गौसेवा के लिये अधिक से अधिक दान करने की अपील की गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें