राष्ट्रीय पटल पर हरसाना कलां का नाम अंकित करवाने वाली भूमिका शर्मा का किया ग्रामीणों ने जोरदार अभिनंदन

भास्कर समाचार सेवा

सोनीपत। अमिट अक्षरों में राष्ट्रीय पटल पर हरसाना कलां का नाम अंकित करवाने वाली गांव की बेटी भूमिका शर्मा को सिर-माथे पर बिठाते हुए ग्रामीणों ने जोरदार अभिनंदन किया। भव्य स्वागत, स्नेह व आशीर्वाद की बौछार से भावुक हुई भूमिका शर्मा ने पूरे गांव का आभार प्रकट करते हुए दुआ की कि गांव से उनके जैसी हजारों भूमिकाएं निकलें। भूमिका की माता देवी शर्मा व पिता विष्णुदत्त शर्मा ने भी गांव का धन्यवाद करते हुए कामना की कि हर माता-पिता को ऐसी बिटिया मिले, जिसने बेटों से बढक़र काम किया है।
प्रथम वक्ता के रूप में देश की संसद में अपने ओजस्वी वक्तव्य से राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री को भी प्रभावित करने वाली भूमिका शर्मा को हरसाना कलां के युवा पर्यावरण संघ के तत्वावधान में अमित पब्लिक स्कूल में भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं भूमिका शर्मा शामिल हुई। उन्हें गांव की सीमा से ही ढ़ोल-नगाड़े बजाते हुए फूलमालाओं व पुष्पगुच्छ और नोटों की मालाएं पहनाते हुए खुली जीप में बिठाकर जोरदार नारे लगाते हुए गांव में लाया गया।
पूरा गांव भूमिकामय हो उठा। वे जिधर से गुजरी वहीं उन पर फूलों की वर्षा की गई। जिस घर के आगे से गुजरी उस घर के वासियों ने उनका दमदार स्वागत किया। घरों के आगे से गुजरते समय बच्चों ने उन्हें पैन-डायरियां भेंट की तो महिलाओं और बुजुर्गों ने शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया। सामथ्र्यानुसार हर कोई बढ़-चढक़र उनके स्वागत को आगे आया। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि भूमिका जैसी कोई नहीं है। उन्होंने गांव की बेटियों को प्रोत्साहन दिया है और वे एक उदाहरण बनकर उनके समक्ष प्रभावी रूप में खड़ी हुई हैं।
आयोजन स्थल पर भी जोरदार नारों के साथ उनका स्वागत किया गया। ग्रामीणों का शुक्रिया अदा करते हुए जीवीएम गल्र्ज कालेज की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं विख्यात उद्बोधक भूमिका शर्मा ने गांव की बहन-बेटियों और युवाओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया कि वे अधिकाधिक शिक्षा अर्जित करें। शिक्षा के बल पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। शिक्षण क्षेत्र में वे गांव की हर बहन-बेटी व भाई की हर संभव मदद को सदैव उपलब्ध रहेंगी।
पितातुल्य डा. आनंद शर्मा ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि गांव ने भूमिका शर्मा के रूप में एक कलात्मक हीरा समाज को दिया है, जिसकी चमक से पूरा गांव ही नहीं अपितु समस्त प्रदेश व राष्ट्र रोशन हो रहा है। गांव के गणमान्य व्यक्ति एवं भूमिका के दादा सतीश शर्मा ने कहा कि क्षमता व प्रतिभा से परिपूर्ण भूमिका अतुलनीय है। गांव की बेटी युक्ति ने कहा कि भूमिका पूरे गांव की बेटियों के लिए अनुकरणीय है। भूमिका के सगे दादा पं.रामलाल व दादी महला देवी सहित अन्य वृद्घजनों ने कहा कि भूमिका जैसी बेटियां समाज की आवश्यकता है।
इस मौके पर युवा पर्यावरण संघ के सदस्यों ने भी उनके सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी। संघ के सदस्यों ने कहा कि भूमिका शर्मा एक आदर्श के रूप में सामने आई हैं। संघ के मास्टर सतीश, मास्टर नरेश, भोलू प्रधान, हरिदत्त, बंटी, साधुराम, देवेंद्र उर्फ भूक्खा सहित ग्रामीण नरेश व धर्मबीर सङ्क्षहत परिजनों सुभाष, वासुदेव, सुरेंद्र, राजेश, माया देवी व दर्शन कौशिक इत्यादि ने उपस्थिति दर्ज करवाते हुए अपनी बहन-बेटी भूमिका का हृदय की गहराहयों से अभिनंदन किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना