वायरल वीडियो : होली पर नाचना युवक को पड़ा भारी, मची चीख-पुकार

मध्य प्रदेश के इंदौर के बाणगंगा इलाके में गुरुवार की रात होली समारोह के दौरान नशे में धुत एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने गलती से खुद को चाकू मार लिया. यह घटना बाणगंगा थाने के कुशवाहा नगर की है। पुलिस ने बताया कि गोपाल सोलंकी नाम का शख्स अपने दोस्तों के साथ होली मनाने के दौरान डांस कर रहा था, उसके हाथ में चाकू था और उसने गलती से खुद को चाकू मार लिया। 

वायरल हुआ वीडियो

घटना के एक वीडियो आया है. उसमें नशे में धुत गोपाल अपने दोस्तों के साथ ‘खलनायक’ फिल्म के ‘कुछ भी नहीं याद इसके सिवा’ गाने पर डांस कर रहा था. होलिका दहन की सामग्री के आसपास नाचते हुए शख्स ने खुद को कई बार चाकू से गोदा, जहां डांस कर रहे अचानक कुछ साथियों की नजर उसकी शर्ट पर लगे खून पर पड़ी, जिसके बाद से खून से लतपथ युवक को दोस्तों ने आनन- फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

अधिकारियों ने कहा कि सोलंकी के दोस्त और परिवार के सदस्य उसे अरबिंदो आयुर्विज्ञान संस्थान ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो वह फिल्मी अंदाज में चाकू लेकर नाच रहा था, नशे में धुत युवक जिस गाने पर नाच रहा था वह भी जान लेना जरूरी है।

ये गाना था ‘कुछ भी नहीं याद इसके सिवा.’ बता दें कि ये गाना 1993 में आई संजय दत्त अभिनीत फिल्म ‘खलनायक’ का था. इसे कविता कृष्णमूर्ति और विनोद राठौर ने गाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें