
गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव में रिस्तेदारी में रहने वाली एक नाबालिग लड़की (15) के साथ युवक का वीडियो वायरल हो गया है । शनिवार को पुलिस विभाग की मीडिया सेल ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया , तो पुलिस लड़की के घर पहुंच कर पूछताछ शुरू कर दी है ।
मिली जानकारी के अनुसार पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव में महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की अपने नानी के घर रहती है । उसी गांव में महाराजगंज जिले के उसी थाना क्षेत्र का रहने वाला एक लड़का भी अपने ननिहाल में रहता है । दोनों के बीच प्रेम संबंध कायम हो गया । बताया जा रहा है कि शबे बरात के दिन रात में लड़की गांव से बाहर सिवान में लड़के से मिलने गई थी । इसी दौरान कुछ राहगीर युवक दोनों को पकड़ लिए और दोनों से पूछताछ करते हुए वीडियो बना लिया ।
यह वीडियो वायरल होकर पुलिस विभाग के मीडिया सेल तक पहुंच गया । उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया तो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है । लड़की के स्वजनों का कहना है कि वीडियो वाली घटना के बाद ही लड़का गायब है। गांव में जांच करने पहुंचे भटहट चौकी प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि लड़की का घर व वीडियो बनाने का घटना स्थल दोनों पिपराइच थाना क्षेत्र में पड़ता है। अधिकारियों के निर्देश पर जांच पड़ताल कर पिपराइच पुलिस को अवगत करा दिया गया है।