वोडाफोन  दे रहा अपने खास ग्राहकों को फ्री डाटा, क्या आप भी है शामिल..

Image result for वोडाफ़ोन

टेलिकॉम कंपनियां आए दिन ग्राहकों  को लुभाने के लिए  नए-नए बेस्ट ऑफर्स आये दिन  भारत में लाॅन्च करती रहती हैं। और ग्राहको भी भी नए और अच्छे ऑफर्स  की हमेशा तलाश रहती है. मगर अब लोगो की तलाश ख़त्म हुई. अब ये कंपनी ऐसा ऑफर्स लेकर आयी है. जिसे ग्राहकों में ख़ुशी की लहर दौड़ जायेगी.

वोडाफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्किल में अपने नए 4G ग्राहकों को मुफ्त 4G डाटा दे रही है। जो ग्राहक वोडाफोन नेटवर्क में अपग्रेड करेंगे उन्हें 4GB मुफ्त डाटा मिलेगा।

यह ऑफर उपरोक्त सर्किलों में 4G सिम कार्ड लेने वाले ग्राहकों के लिए है। 4G डाटा 10 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। मुफ्त डाटा पाने के लिए, यूजर्स को वोडाफोन के रिटेल स्टोर पर जाना होगा और एक नया 4G सिम कार्ड खरीदना होगा। एक्टिवेट होने पर, ग्राहकों को 4GB 4G डाटा मिलेगा। यूजर्स My Vodafone एप में जाकर फ्री डाटा चैक कर सकते हैं।

फ्री डाटा वोडाफोन 4G नेटवर्क को अपग्रेड करने पर मिलेगा। बिहार और झारखंड से शुरू होकर, 4G नेटवर्क 2,471 टाउन और शहरों में उपलब्ध होगा जिसमें मुजफ्फरपुर, धनबाद, पटना, रांची, भागलपुर, बोकारो, दरभंगा, बेगूसराय और बहुत कुछ शामिल हैं। जहां तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्किलों की बात है, तो लगभग 4565 शहरों को 4G कनेक्टिविटी मिलेगी, जिनमें भोपाल, रायपुर, जबलपुर, ग्वालियर, भिलाई-दुर्ग, बिलासपुर, इंदौर, उज्जैन, रीवा आदि शामिल हैं। बता दें कि हाल ही में वोडाफोन ने एक और लंबी वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान वाउचर पेश किया है। इस लेटेस्ट प्लान की कीमत 154 रूपए है और इसकी वैलिडिटी 180 दिनों की है। इस प्लान को वोडाफोन की वेबसाइट पर ‘प्रीपेड वाउचर्स’ सेक्शन में जाकर देखा जा सकता है।

इस प्लान में वॉयस कॉलिंग की सुविधा 180 दिनों तक मिलती है

लेकिन कमी ये है कि ये प्लान सिर्फ रात के समय 600 लोकल ऑन-नेट मिनट्स सुविधा के साथ आता है। जिसका मतलब ये कि इस प्लान में 600 लोकल मिनट्स मिलता है और इसका इस्तेमाल रात 12 बसे से सुबह 6 बजे के बीच वोडाफोन टू वोडाफोन नेटवर्क पर होगा।

अगर ग्राहक इस प्लान के समय के अनुसार कॉल नहीं करते हैं या दिन के समय करते हैं तो उन्हें 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से चार्ज देना होगा। इस प्लान में कोई डाटा या sms की सुविधा नहीं मिलती है। डाटा के लिए 4 पैसे प्रति 10KB की दर से चार्ज लगेगा। वहीं, लोकल sms के लिए 1 रूपए और STD sms के लिए 1.5 रूपए की दर से भुगतान करना होगा।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें