
भोगांव/मैनपुरी – नगर केेे नेशनल महाविधालय के प्रागंढ मे स्व0 प्रहलाद सिंह चैहान की स्मृति मे आयोजित वालीवाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ बिधालय की प्राचार्या डा0 आशारानी एंव संेवानिबृत्त स्टेशन अधीक्षक डीएस चैहान ने करते हुये कहा कि ग्रामीण अचलो मे प्रतिभाओ की कोई कमी नही है किन्तु उन्हे तलाशने की आवश्यकता है। ग्रामीण अचंलो मे होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओ से निश्चित ही प्रतिभावान खिलाडी उभरकर आयेगे जो देश का नाम रोशन करेगे।
शुक्रवार को नगर के नेशनल महाविधालय मे शिवा स्पोर्ट्स के सचांलक सुरेन्द्र सिंह चैहान के सयोंजकत्व मे आयोजित वालीवाल प्रतियोगिता मे रायल क्लव नूरमपुर, नगला जंगी क्लव भोगांव, जीवनपुर क्लव, जगतनगर क्लव, एनडीसी क्लव भोगांव की टीमो ने भाग लिया। प्रतियोंगिता का फाइनल मुकावला नेशनल महाविधालय एंव जंगी क्लव भोगांव के मध्य खेला गया जिसमे नगला जंगी की टीम ने जीत हासिल की।
विजेता टीम को समाजसेवी स्व0 वावूरम कठेरिया की स्मृति मे उनके पुत्र श्याम सिंह कठेरिया ने ट्राफी एंव लचं वाक्स देकर सम्मानित किया तथा उपविजेता टीम को वीके राजपूत एंव शैलेन्द्र ने नकद धनराशि देकर सम्मानित किया तथा सभी खिलाडियो को लचं वाक्स भी वितरित किये गये। पूर्व में बिधालय प्राचार्य डा0 आशारानी, जिला वालीवाल महासंघ के महासचिव राघवेन्द्र दुवे, जिला कोच पंकज राठौर, अरविन्द सिंह, सुमित चैहान, राजेन्द्र सोनी को कार्यक्रम सयोंजक सुरेन्द्र सिंह चैहान ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर कौशलेन्द्र सिंह, सुमित चैहान, आशू सक्सेना, रामू पाण्डेय, राधेश्याम, चन्द्रकुमार यादव, के0के0 राजपूत, रामदास राजपूत, शैलेन्द्र राजपूत आदि मौजूद थे।