मतदाता जागरूकता दौड़ का हुआ आयोजन

सीतापुर। मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय द्वारा प्रातः 8 बजे से मतदाता जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार सिंह एवं वसीम अहमद के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया एवं सभी प्रतिभागियों एवं वहां मौजूद समस्त लोगों को मतदाता शपथ भी दिलायी एवं मतदान के प्रति जागरूक किया। मतदाता जागरूकता दौड़ में विजयी रहे प्रतिभागियों को दिनेश जायसवाल, समाजसेवी के द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किये गये। तत्पश्चात जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय द्वारा प्रातः 9 बजे 10 किमी0 साइकिल रेस का आयोजन 02 वर्गो (पुरूष एवं महिला ओपेन वर्ग) में किया गया। पुरूष वर्ग की रेस एवं महिला वर्ग की रेस का शुभारम्भ प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार सिंह एवं यातायात प्रभारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। साइकिल रेस प्रतियोगिता में लगभग 73 खिलाडि़यांे (बालक एवं बालिकाओं) ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीयूष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधिक्षक, सीतापुर का सर्वप्रथम क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बैच लगाकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात  मुख्य अतिथि के द्वारा विजय रहें प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को इस अवसर पर गणतंत्र दिवस पूर्व संध्या की बधार्इ्र दी एवं अपने मताधिकार के प्रति खिलाडि़यों को जागरूक किया। अंत में प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी, संजींव कुमार सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि एवं खिलाडि़यांे का आभार व्यक्त किया गया। प्रतियोगिता संचालन सुरेन्द्र कुमार लाल, ताइक्वाण्डों प्रशिक्षक के द्वार किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप सुरेन्द्र कुमार, विवेक सिंह, जुल्फीकार अली, देश दीपक, रजत शर्मा, स्वर्णिम शुक्ला एवं शिवपाल रहें। इस मौके पर जिला खेल कार्यालय के देवेन्द्र कुमार पाल, जीवन रक्षक, राहुल गुप्ता, कनिष्ट सहायक एवं कार्यालय का समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन