गोंडा : मतदाता है भाग्य विधाता, मतदान कर देश को समर्थ बनाये

नारी ज्ञान स्थली महाविद्यालय में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर बांधा समां

गोंडा। बुधवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी.जी. कालेज के प्रांगण में भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न मतदाता है भाग्य विधाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। शुभारम्भ जिलाधिकारी गोंडा डा. उज्ज्वल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित तथा मां सरस्वती के एवं महाविद्यालय संस्थापिका डा. कृष्णा सिन्हा के फोटो पर पुष्प अर्पण कर  किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवर्षि ओझा ने एक खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं संगीत विभाग की किरन पाण्डेय द्वारा लिखित सुन्दर मतदान गीत छात्राओं शिवानी, पल्लवी, मोनिका, दिव्यांशी, दीपाली, प्रीती, सृष्टि, साक्षी, पलक, शगुन ने प्रस्तुत किया। श्रीमती गीता श्रीवास्तव के निर्देशन में महाविद्यालय की छात्राओं अर्पिता, शबाना, अंशिका, मानसी, जरीन, पूजा, जेबा, कुमकुम, अम्बेश्वरी ने आओ मतदान करें नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

योगा टीचर समता धनकानी द्वारा निर्देशित मतदान से सम्बन्धित एक मनमोहक नृत्य नाटिका महाविद्यालय की छात्रायें दीक्षा संगीता, अपेक्षा, निधि, निशा, अलीशा, मानसी, नेहा, पिंकी, आयुषी, मिनाक्षी, मनी, आंचल एवं फिजा ने प्रस्तुत किया। विभिन्न छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिये पोस्टर एवं रंगोली बनाया स्लोगन लिखे। कार्यक्रम में सर्वाधिक लोकप्रिय मतदाता सेल्फी प्वाइन्ट रहा। समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन मोनिका श्रीवास्तव एवं प्राची ने किया। छात्रा यशी तिवारी ने स्वारचित मतदान पर एक सुन्दर गीत प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने जातपात व धर्म से ऊपर उठकर बिना लालच के वोट करने के लिये आग्रह किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गोण्डा डा. उज्ज्वल कुमार ने मतदान से सम्बन्धित सभी मुददों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। डा. नीलम छाबड़ा द्वारा मतदान करने के लिये सभी को शपथ दिलाई। छात्र परिषद एवं एनएसएस की छात्राओं का प्रोग्राम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। महाविद्यालय के सेकेट्ररी डा. दीपेन सिन्हा भी उपस्थित थे एवं व्यवस्थापिका डा. आनन्दिता रजत ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में श्रीमती रंजना बन्धु, डा. हरप्रीत कौर, डा. सीमा श्रीवास्तव, श्रीमती कंचन पाण्डेय, श्रीमती अनु उपाध्याय, डा. मौसमी सिंह, नीतू सिंह, सुनीता मिश्रा, डा. रश्मि द्विवेदी, सुनीता शुक्ला, अनम अजीज, शुभेन्दु, वर्मा, अर्जुन, मानवेन्द्र, हीरालाल, चन्द्रपाल, अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, विजय श्रीवास्तव, मनोज सोनी, तबरेज, वन्दना पाठक, इला श्रीवास्तव, संध्या श्रीवास्तव, रोली श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव, ननकू, कृष्ण कुमार, प्रमोद, लक्ष्मी सहित समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें